शिमला: कोरोना वायरस के चलते पूरे प्रदेश में कर्फ्यू लगा है. इस दौरान सबसे ज्यादा दिक्कत दिहाड़ीदार मजदूरों को हो रही है. इनके सामने सबसे बड़ी समस्या रोजी-रोटी की है. ऐसे में जरूरतमंदों की मदद के लिए कई लोग आगे आ रहे हैं.
इसी कड़ी में पुलिस क्लब ढली व नशा निवारण समिति ने दिहाड़ीदार मजदूर व सफाई कर्मचारियों के बीच राशन का वितरण किया. इस दौरान सूबे के शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज, पुलिस क्लब ढली व नशा निवारण समिति के अध्यक्ष एनएस भगानिया, सदस्य सिमी सूद, चमन शर्मा, समिति के संचालक ढली पुलिस थाना के एसएचओ राजकुमार मौजूद रहे.
इस मौके पर 150 से 200 दिहाड़ीदार मजदूर, सफाई कर्मचारी सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए कतारों में खड़े होकर शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज के हाथों राशन लिया. शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि संकट की घड़ी में हम सब एक हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशों का पालन कर रहे हैं.
शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि दिहाड़ीदार मजदूरों और सफाई कर्मियों को राशन की समस्या न हो इस बात का ध्यान रखा जा रहा है. उन्होंने कहा कि कोई भी भूखा न रहे इसके लिए गरीबों को राशन बांटा जा रहा है.