रामपुरः हिमाचल में अब कुरियर के माध्यम से चिट्टा पहुंचने लगा है. इसका खुलासा रामपुर पुलिस ने गत रात को किया है. रामपुर पुलिस ने एक युवक से 2 ग्राम चिट्टा बरामद किया. युवक की गिरफ्तारी के बाद ही इस मामले का खुलासा हुआ.
कुरियर में नशीली सामग्री
प्राप्त जानकारी के अनुसार हेड कांस्टेबल रमेश कुमार अपने दल ने साथ चौधरी अड्डे की ओर गश्त पर थे. एसबीआई बैंक के एटीएम के निकट पुलिस ने युवक को खड़े देखा. लड़के के पास जूते के डिब्बे की तरह एक कुरियर बॉक्स था. पुलिस को देखकर युवक ने कुरियर बॉक्स को सड़क के किनारे फेंकने का प्रयास किया.
शक के आधार पर ली तालाशी
पुलिस ने जब उस लड़के से पूछताछ की तो वह सही जवाब नहीं दे पाया. जिस पर पुलिस ने शक के आधार पर डिब्बे को चेक किया. उस दौरान डिब्बे में से 2 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया.
20 वर्षीय युवक गिरफ्तार
पुलिस ने 20 वर्षीय लालसा गांव के सिद्धार्थ चौहान पुत्र करतार चंद चौहान के खिलाफ पुलिस पोस्ट सिटी रामपुर में एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
डीएसपी रामपुर ने की मामले की पुष्टी
मामले की पुष्टि डीएसपी रामपुर चंद्रशेखर ने की है. उन्होंने बताया की यह कुरियर चंडीगढ़ से हिमाचल आया था. मामले में आगामी जांच जारी है.