ETV Bharat / state

चंडीगढ़ से कुरियर के जरिए हिमाचल आ रहा चिट्टा! रामपुर पुलिस ने किया खुलासा

author img

By

Published : Mar 13, 2021, 8:04 PM IST

पुलिस पोस्ट सिटी रामपुर ने एक युवक से 2 ग्राम चिट्टा बरामद किया है. पुलिस ने मामले में 20 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया है. चिट्टे की सप्लाई कुरियर बॉक्स से की जा रही थी.

concept image
concept image

रामपुरः हिमाचल में अब कुरियर के माध्यम से चिट्टा पहुंचने लगा है. इसका खुलासा रामपुर पुलिस ने गत रात को किया है. रामपुर पुलिस ने एक युवक से 2 ग्राम चिट्टा बरामद किया. युवक की गिरफ्तारी के बाद ही इस मामले का खुलासा हुआ.

कुरियर में नशीली सामग्री

प्राप्त जानकारी के अनुसार हेड कांस्टेबल रमेश कुमार अपने दल ने साथ चौधरी अड्डे की ओर गश्त पर थे. एसबीआई बैंक के एटीएम के निकट पुलिस ने युवक को खड़े देखा. लड़के के पास जूते के डिब्बे की तरह एक कुरियर बॉक्स था. पुलिस को देखकर युवक ने कुरियर बॉक्स को सड़क के किनारे फेंकने का प्रयास किया.

शक के आधार पर ली तालाशी

पुलिस ने जब उस लड़के से पूछताछ की तो वह सही जवाब नहीं दे पाया. जिस पर पुलिस ने शक के आधार पर डिब्बे को चेक किया. उस दौरान डिब्बे में से 2 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया.

20 वर्षीय युवक गिरफ्तार

पुलिस ने 20 वर्षीय लालसा गांव के सिद्धार्थ चौहान पुत्र करतार चंद चौहान के खिलाफ पुलिस पोस्ट सिटी रामपुर में एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

डीएसपी रामपुर ने की मामले की पुष्टी

मामले की पुष्टि डीएसपी रामपुर चंद्रशेखर ने की है. उन्होंने बताया की यह कुरियर चंडीगढ़ से हिमाचल आया था. मामले में आगामी जांच जारी है.

पढ़ें: 28 ग्राम चरस के साथ दो युवक गिरफ्तार

रामपुरः हिमाचल में अब कुरियर के माध्यम से चिट्टा पहुंचने लगा है. इसका खुलासा रामपुर पुलिस ने गत रात को किया है. रामपुर पुलिस ने एक युवक से 2 ग्राम चिट्टा बरामद किया. युवक की गिरफ्तारी के बाद ही इस मामले का खुलासा हुआ.

कुरियर में नशीली सामग्री

प्राप्त जानकारी के अनुसार हेड कांस्टेबल रमेश कुमार अपने दल ने साथ चौधरी अड्डे की ओर गश्त पर थे. एसबीआई बैंक के एटीएम के निकट पुलिस ने युवक को खड़े देखा. लड़के के पास जूते के डिब्बे की तरह एक कुरियर बॉक्स था. पुलिस को देखकर युवक ने कुरियर बॉक्स को सड़क के किनारे फेंकने का प्रयास किया.

शक के आधार पर ली तालाशी

पुलिस ने जब उस लड़के से पूछताछ की तो वह सही जवाब नहीं दे पाया. जिस पर पुलिस ने शक के आधार पर डिब्बे को चेक किया. उस दौरान डिब्बे में से 2 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया.

20 वर्षीय युवक गिरफ्तार

पुलिस ने 20 वर्षीय लालसा गांव के सिद्धार्थ चौहान पुत्र करतार चंद चौहान के खिलाफ पुलिस पोस्ट सिटी रामपुर में एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

डीएसपी रामपुर ने की मामले की पुष्टी

मामले की पुष्टि डीएसपी रामपुर चंद्रशेखर ने की है. उन्होंने बताया की यह कुरियर चंडीगढ़ से हिमाचल आया था. मामले में आगामी जांच जारी है.

पढ़ें: 28 ग्राम चरस के साथ दो युवक गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.