शिमला: राजधानी के न्यू शिमला में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया. आरोपी की पहचान 24 वर्षीय सन्नी निवासी सेक्टर-3 न्यू शिमला के तौर पर हुई है. आरोपी ने 5 जनवरी को एस.जे.वी.एन. में कार्यरत एक व्यक्ति के घर न्यू शिमला में चोरी की थी. व्यक्ति के घर से आरोपी ने दो कैमरे और एक एप्पल का आईपैड चोरी किया था, जिसकी कीमत करीब 1,50,000 रुपये है.
आरोपी को पकड़ने के लिए दुकानदारों को किया अलर्ट
मामला सामने आने के बाद पुलिस अलर्ट हो गई. पहले तो पुलिस ने सी.सी.टी.वी. कैमरे खंगाले और उसके बाद पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए शहर के सभी दुकानदारों को अर्लट कर दिया. पुलिस को शक था कि आरोपी सामान बेचने दुकानों पर जा सकता है. पुलिस ने कुछ दुकानदारों को भी अलर्ट कर दिया
लोअर बाजार से आरोपी को किया गिरफ्तार
आरोपी लोअर बाजार में एक दुकानदार के पास चोरी किया हुआ एप्पल का आईपैड बेचने गया, जिसकी सूचना दुकानदार ने पुलिस को दी. पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और आरोपी व्यक्ति को लोअर बाजार से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी के पास से एप्पल का आईपैड बरामद कर लिया, जबकि कैमरे का अभी पता नहीं चल पाया है. जल्द ही आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: ईटीवी भारत की खबर का असर: खंगाले जाएंगे जनरल जोरावर सिंह की जन्मस्थली के तथ्य