शिमला: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 3 अक्तूबर को मनाली में अटल टनल रोहतांग का उद्घाटन किया. इस टनल के उद्घाटन के बाद 6 महीने देश से पूरी तरह कटने वाले लाहौल स्पीति के लोग अब पूरे साल देश के दूसरे भागों से जुडे़ रहेंगे. वहीं, अटल टनल रोहतांग का उद्घाटन करने से पहले पीएम मोदी के टविटर हैंडल से एक के बाद एक कई ट्वीट किए गए.
एक ट्वीट में कहा गया कि अटल टनल भारत के बॉर्डर इंफ्रास्ट्रक्चर को नई ताकत देने वाली है. यह विश्वस्तरीय बॉर्डर कनेक्टिविटी का जीता-जागता प्रमाण है. यह देश की सुरक्षा और समृद्धि, दोनों के लिए बहुत बड़ा संसाधन है.
-
अटल टनल भारत के बॉर्डर इंफ्रास्ट्रक्चर को नई ताकत देने वाली है।
— Narendra Modi (@narendramodi) October 3, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
यह विश्वस्तरीय बॉर्डर कनेक्टिविटी का जीता-जागता प्रमाण है।
यह देश की सुरक्षा और समृद्धि, दोनों के लिए बहुत बड़ा संसाधन है। #AtalTunnel pic.twitter.com/1bfUjCv1Qq
">अटल टनल भारत के बॉर्डर इंफ्रास्ट्रक्चर को नई ताकत देने वाली है।
— Narendra Modi (@narendramodi) October 3, 2020
यह विश्वस्तरीय बॉर्डर कनेक्टिविटी का जीता-जागता प्रमाण है।
यह देश की सुरक्षा और समृद्धि, दोनों के लिए बहुत बड़ा संसाधन है। #AtalTunnel pic.twitter.com/1bfUjCv1Qqअटल टनल भारत के बॉर्डर इंफ्रास्ट्रक्चर को नई ताकत देने वाली है।
— Narendra Modi (@narendramodi) October 3, 2020
यह विश्वस्तरीय बॉर्डर कनेक्टिविटी का जीता-जागता प्रमाण है।
यह देश की सुरक्षा और समृद्धि, दोनों के लिए बहुत बड़ा संसाधन है। #AtalTunnel pic.twitter.com/1bfUjCv1Qq
अपने एक ट्वीट में उन्होंने अटल टनल को गेम चेंजिंग इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट बताया. उन्होंने कहा कि अटल टनल कई लोगों की मदद करेगा. इससे विशेष रूप से कृषि और पर्यटन के क्षेत्र में लोगों को आर्थिक लाभ होगा.
-
New age infrastructure for India! #AtalTunnel pic.twitter.com/qKFDRcVyL0
— Narendra Modi (@narendramodi) October 3, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">New age infrastructure for India! #AtalTunnel pic.twitter.com/qKFDRcVyL0
— Narendra Modi (@narendramodi) October 3, 2020New age infrastructure for India! #AtalTunnel pic.twitter.com/qKFDRcVyL0
— Narendra Modi (@narendramodi) October 3, 2020
-
The #AtalTunnel is a game changing infrastructure project that will help several citizens. With this project comes several economic benefits, particularly for agriculture and tourism. pic.twitter.com/6gAwK5QR4Y
— Narendra Modi (@narendramodi) October 3, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">The #AtalTunnel is a game changing infrastructure project that will help several citizens. With this project comes several economic benefits, particularly for agriculture and tourism. pic.twitter.com/6gAwK5QR4Y
— Narendra Modi (@narendramodi) October 3, 2020The #AtalTunnel is a game changing infrastructure project that will help several citizens. With this project comes several economic benefits, particularly for agriculture and tourism. pic.twitter.com/6gAwK5QR4Y
— Narendra Modi (@narendramodi) October 3, 2020
वहीं, एक ट्वीट में उन्होंने कनेक्टिविटी से तेज विकास होने की बात कही. ट्वीट में कहा कि कनेक्टिविटी का देश के विकास से सीधा संबंध होता है. ज्यादा से ज्यादा कनेक्टिविटी यानि उतना ही तेज विकास. बॉर्डर एरिया में तो कनेक्टिविटी सीधे-सीधे देश की रक्षा जरूरतों से जुड़ी होती है, लेकिन इसे लेकर जैसी गंभीरता और राजनीतिक इच्छाशक्ति की जरूरत थी, वैसी दिखाई नहीं गई थी.
-
कनेक्टिविटी का देश के विकास से सीधा संबंध होता है। ज्यादा से ज्यादा कनेक्टिविटी यानि उतना ही तेज विकास।
— Narendra Modi (@narendramodi) October 3, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
बॉर्डर एरिया में तो कनेक्टिविटी सीधे-सीधे देश की रक्षा जरूरतों से जुड़ी होती है।
लेकिन इसे लेकर जैसी गंभीरता और राजनीतिक इच्छाशक्ति की जरूरत थी, वैसी दिखाई नहीं गई थी... pic.twitter.com/wDB3VSpYqW
">कनेक्टिविटी का देश के विकास से सीधा संबंध होता है। ज्यादा से ज्यादा कनेक्टिविटी यानि उतना ही तेज विकास।
— Narendra Modi (@narendramodi) October 3, 2020
बॉर्डर एरिया में तो कनेक्टिविटी सीधे-सीधे देश की रक्षा जरूरतों से जुड़ी होती है।
लेकिन इसे लेकर जैसी गंभीरता और राजनीतिक इच्छाशक्ति की जरूरत थी, वैसी दिखाई नहीं गई थी... pic.twitter.com/wDB3VSpYqWकनेक्टिविटी का देश के विकास से सीधा संबंध होता है। ज्यादा से ज्यादा कनेक्टिविटी यानि उतना ही तेज विकास।
— Narendra Modi (@narendramodi) October 3, 2020
बॉर्डर एरिया में तो कनेक्टिविटी सीधे-सीधे देश की रक्षा जरूरतों से जुड़ी होती है।
लेकिन इसे लेकर जैसी गंभीरता और राजनीतिक इच्छाशक्ति की जरूरत थी, वैसी दिखाई नहीं गई थी... pic.twitter.com/wDB3VSpYqW
हिमाचल प्रदेश के लोगों का जीवन आसान बनाने के लिए सड़क, बिजली जैसी मूल जरूरतों के साथ-साथ मोबाइल और इंटरनेट कनेक्टिविटी भी बहुत जरूरी है. सरकार का निरंतर प्रयास है कि सामान्य मानवी की परेशानी कम से कम हो और उसे उसके हक का पूरा लाभ मिल सके.
-
हिमाचल प्रदेश के लोगों का जीवन आसान बनाने के लिए सड़क, बिजली जैसी मूल जरूरतों के साथ-साथ मोबाइल और इंटरनेट कनेक्टिविटी भी बहुत जरूरी है।
— Narendra Modi (@narendramodi) October 3, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
सरकार का निरंतर प्रयास है कि सामान्य मानवी की परेशानी कम से कम हो और उसे उसके हक का पूरा लाभ मिल सके। #AtalTunnel pic.twitter.com/3n1VUOsvMD
">हिमाचल प्रदेश के लोगों का जीवन आसान बनाने के लिए सड़क, बिजली जैसी मूल जरूरतों के साथ-साथ मोबाइल और इंटरनेट कनेक्टिविटी भी बहुत जरूरी है।
— Narendra Modi (@narendramodi) October 3, 2020
सरकार का निरंतर प्रयास है कि सामान्य मानवी की परेशानी कम से कम हो और उसे उसके हक का पूरा लाभ मिल सके। #AtalTunnel pic.twitter.com/3n1VUOsvMDहिमाचल प्रदेश के लोगों का जीवन आसान बनाने के लिए सड़क, बिजली जैसी मूल जरूरतों के साथ-साथ मोबाइल और इंटरनेट कनेक्टिविटी भी बहुत जरूरी है।
— Narendra Modi (@narendramodi) October 3, 2020
सरकार का निरंतर प्रयास है कि सामान्य मानवी की परेशानी कम से कम हो और उसे उसके हक का पूरा लाभ मिल सके। #AtalTunnel pic.twitter.com/3n1VUOsvMD
अपने एक ट्वीट में उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि मनाली को बहुत अधिक पसंद करने वाले अटल जी की यह अटल इच्छा थी कि यहां स्थितियां बदले, यहां की कनेक्टिविटी बेहतर हो. इसी सोच के साथ उन्होंने रोहतांग में टनल बनाने का फैसला लिया था. मुझे खुशी है कि अटल जी का यह संकल्प सिद्ध हो गया
-
मनाली को बहुत अधिक पसंद करने वाले अटल जी की यह अटल इच्छा थी कि यहां स्थितियां बदले, यहां की कनेक्टिविटी बेहतर हो।
— Narendra Modi (@narendramodi) October 3, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
इसी सोच के साथ उन्होंने रोहतांग में टनल बनाने का फैसला लिया था। मुझे खुशी है कि आज अटल जी का यह संकल्प सिद्ध हो गया। #AtalTunnel pic.twitter.com/52NarqAXjv
">मनाली को बहुत अधिक पसंद करने वाले अटल जी की यह अटल इच्छा थी कि यहां स्थितियां बदले, यहां की कनेक्टिविटी बेहतर हो।
— Narendra Modi (@narendramodi) October 3, 2020
इसी सोच के साथ उन्होंने रोहतांग में टनल बनाने का फैसला लिया था। मुझे खुशी है कि आज अटल जी का यह संकल्प सिद्ध हो गया। #AtalTunnel pic.twitter.com/52NarqAXjvमनाली को बहुत अधिक पसंद करने वाले अटल जी की यह अटल इच्छा थी कि यहां स्थितियां बदले, यहां की कनेक्टिविटी बेहतर हो।
— Narendra Modi (@narendramodi) October 3, 2020
इसी सोच के साथ उन्होंने रोहतांग में टनल बनाने का फैसला लिया था। मुझे खुशी है कि आज अटल जी का यह संकल्प सिद्ध हो गया। #AtalTunnel pic.twitter.com/52NarqAXjv
अटल टनल लाहौल के लोगों के लिए नई सुबह
अटल टनल के बन जाने से लाहौल के लोगों के लिए तो नई सुबह हुई ही है, पांगी के लोगों का जीवन भी बदलने वाला है. लाहौल-स्पीति और पांगी के किसान हों, बागवानी से जुड़े लोग हों, पशुपालक, स्टूडेंट, नौकरीपेशा, व्यापारी-कारोबारी सभी को इससे लाभ होने वाला है. जैसे-जैसे भारत की वैश्विक भूमिका बदल रही है. हमें उसी तेजी से, उसी रफ्तार से अपने इंफ्रास्ट्रक्चर को, अपने आर्थिक और सामरिक सामर्थ्य को भी बढ़ाना है. आत्मनिर्भर भारत का आत्मविश्वास आज जनमानस की सोच का हिस्सा बन चुका है. अटल टनल इसी आत्मविश्वास का प्रतीक है.
-
अटल टनल के बन जाने से लाहौल के लोगों के लिए तो नई सुबह हुई ही है, पांगी के लोगों का जीवन भी बदलने वाला है।
— Narendra Modi (@narendramodi) October 3, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
लाहौल-स्पीति और पांगी के किसान हों, बागवानी से जुड़े लोग हों, पशुपालक हों, स्टूडेंट हों, नौकरीपेशा हों, व्यापारी-कारोबारी हों, सभी को इससे लाभ होने वाला है। pic.twitter.com/xBeejfowiv
">अटल टनल के बन जाने से लाहौल के लोगों के लिए तो नई सुबह हुई ही है, पांगी के लोगों का जीवन भी बदलने वाला है।
— Narendra Modi (@narendramodi) October 3, 2020
लाहौल-स्पीति और पांगी के किसान हों, बागवानी से जुड़े लोग हों, पशुपालक हों, स्टूडेंट हों, नौकरीपेशा हों, व्यापारी-कारोबारी हों, सभी को इससे लाभ होने वाला है। pic.twitter.com/xBeejfowivअटल टनल के बन जाने से लाहौल के लोगों के लिए तो नई सुबह हुई ही है, पांगी के लोगों का जीवन भी बदलने वाला है।
— Narendra Modi (@narendramodi) October 3, 2020
लाहौल-स्पीति और पांगी के किसान हों, बागवानी से जुड़े लोग हों, पशुपालक हों, स्टूडेंट हों, नौकरीपेशा हों, व्यापारी-कारोबारी हों, सभी को इससे लाभ होने वाला है। pic.twitter.com/xBeejfowiv
इसके अलावा एक ट्वीट में उन्होंने कहा कि देश के हर व्यकित तक विकास पहुंचना चाहिए. ट्वीट में कहा कि अटल टनल केंद्र सरकार के उस संकल्प का भी हिस्सा है कि देश के हर हिस्से में, हर व्यक्ति तक विकास का लाभ पहुंचना चाहिए. अब देश में नई सोच के साथ काम हो रहा है. सबके साथ से, सबके विश्वास से, सबका विकास हो रहा है. प्रयास इस बात का है कि कोई भारतीय छूट न जाए, पीछे न रह जाए.
-
अटल टनल केंद्र सरकार के उस संकल्प का भी हिस्सा है कि देश के हर हिस्से में, हर व्यक्ति तक विकास का लाभ पहुंचना चाहिए।
— Narendra Modi (@narendramodi) October 3, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
अब देश में नई सोच के साथ काम हो रहा है। सबके साथ से, सबके विश्वास से, सबका विकास हो रहा है।
प्रयास इस बात का है कि कोई भारतीय छूट न जाए, पीछे न रह जाए। pic.twitter.com/68w0LaF4l8
">अटल टनल केंद्र सरकार के उस संकल्प का भी हिस्सा है कि देश के हर हिस्से में, हर व्यक्ति तक विकास का लाभ पहुंचना चाहिए।
— Narendra Modi (@narendramodi) October 3, 2020
अब देश में नई सोच के साथ काम हो रहा है। सबके साथ से, सबके विश्वास से, सबका विकास हो रहा है।
प्रयास इस बात का है कि कोई भारतीय छूट न जाए, पीछे न रह जाए। pic.twitter.com/68w0LaF4l8अटल टनल केंद्र सरकार के उस संकल्प का भी हिस्सा है कि देश के हर हिस्से में, हर व्यक्ति तक विकास का लाभ पहुंचना चाहिए।
— Narendra Modi (@narendramodi) October 3, 2020
अब देश में नई सोच के साथ काम हो रहा है। सबके साथ से, सबके विश्वास से, सबका विकास हो रहा है।
प्रयास इस बात का है कि कोई भारतीय छूट न जाए, पीछे न रह जाए। pic.twitter.com/68w0LaF4l8
ये भी पढ़ें: हिमाचलवासियों के लिए आज का दिन ऐतिहासिक, दशकों पुराना इंतजार हुआ खत्म: PM मोदी