शिमला: हाल ही में इंडोनेशिया के बाली में जी-20 सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा विश्व के नेताओं को कुछ खास तोहफे दिए. प्रधानमंत्री मोदी ने स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज (Pedro Sanchez) को एक उपहार भेंट किया. पीएम मोदी ने हिमाचल के कांगड़ा की मिनिएचर पेंटिंग और मंडी का करनाल वाद्य यंत्र का सेट स्पेन के प्रधानमंत्री को दिया है. करनाल वाद्य यंत्र का जोड़ा मंडी के कारीगर बीर सिंह ने बनाया है. (PM Modi gifts Karnal to the PM of Spain)
15 दिन में तैयार किया : शिमला में आयोजित कला प्रदर्शनी में पहुंचे (Art Exhibition in Shimla) बीर सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी हिमाचली संस्कृति को विश्व स्तर पर पहचान दिला रहे हैं. उससे विलुप्त हो रही इस कला को सशक्त बनाने में बल मिल रहा और रोजगार बढ़ रहा है. उन्होंने बताया कि स्पेन के पीएम को भेंट में दी गई करनाल की जोड़ी का निर्माण 15 दिनों में किया गया और इसे बनाने में पीतल का उपयोग किया गया.
कुल्लू दशहरे के दौरान राम दरबार बनाया: कारीगर बीर सिंह मंडी जिले के सराज विधानसभा क्षेत्र के थाची गांव के निवासी हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात की बहुत ज्यादा खुशी है कि उनके द्वारा बनाए गए करनाल को प्रधानमंत्री ने विदेशी जमीन पर स्पेन के प्रधानमंत्री को भेंट स्वरूप दिया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जब भी हिमाचल आते हैं तो अधिकतर उनके द्वारा बनाए गए उत्पादों को ही उन्हें भेंट स्वरूप दिया जाता है. इन्वेस्टर मीट के दौरान जितने भी विदेशी मेहमान धर्मशाला आए थे, उन सभी को देवरथ बनाकर दिए थे. वहीं, कुल्लू दशहरे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जो राम दरबार भेंट स्वरूप दिया गया था, उसका निर्माण भी कारीगर बीर सिंह ने ही किया था. (G-20 Summit Indonesia 2022)
कारीगरों का बढ़ रहा उत्साह: बीर सिंह ने बताया कि उनका परिवार इस पारंपरिक कार्य को बीती पांच पीढ़ीयों से करता आ रहा है. उन्होंने बताया कि पहले वे सिर्फ देवी-देवताओं के लिए इन उत्पादों का निर्माण करते थे, लेकिन पिछले कुछ समय से इन उत्पादों को भेंट स्वरूप देने और घर की साज- सज्जा के लिए काफी ज्यादा इस्तेमाल किया जाने लगा है. इससे इनके कारोबार में भी इजाफा हुआ और इन उत्पादों की काफी ज्यादा मांग बढ़ गई है. दूसरे प्रदेशों में भी प्रदर्शनी लगाने का मौका मिल रहा है ,जिससे बहुत से लोगों को धातु कला की जनकारी प्राप्त हो रही है. स्वयं प्रधानमंत्री मोदी द्वारा हिमाचल की संस्कृति और कला को यूं विश्व स्तर पर प्रोत्साहन मिलने से हिमाचल के कारीगरों को उत्साह मिल रहा और रोजगार भी उपलब्ध हो रहा है.
ये भी पढ़ें: सरकारी शिक्षक की अनूठी पहल, गणित का भय दूर करने के लिए शुरू की मोबाइल रामानुजन मैथ्स लैब