शिमला: हिमाचल प्रदेश में आज यानि गुरुवार को पेट्रोल का सबसे अधिक दाम किन्नौर में, जबकि सबसे कम दाम लाहौल-स्पीति में रहेगा. वहीं, डीजल का सबसे अधिक दाम किन्नौर और हमीरपुर में रहेगा. राजधानी शिमला में आज पेट्रोल 89.07 रुपये और डीजल 80.93 रुपये प्रति लीटर मिलेगा.
- शिमला में आज पेट्रोल 89.07 रुपये और डीजल 80.93 रुपये प्रति लीटर मिलेगा.
- बिलासपुर में आज पेट्रोल 87.62 रुपये और डीजल 79.69 रुपये प्रति लीटर मिलेगा.
- चंबा में आज पेट्रोल 88.47 रुपये और डीजल 80.41 रुपये प्रति लीटर मिलेगा.
- मंडी में आज पेट्रोल 88.15 रुपये और डीजल 80.12 रुपये प्रति लीटर मिलेगा.
- सिरमौर में आज पेट्रोल 88.48 रुपये और डीजल 80.49 रुपये प्रति लीटर मिलेगा.
- हमीरपुर में आज पेट्रोल 89.61 रुपये और डीजल 82.08 रुपये प्रति लीटर मिलेगा.
- कांगड़ा में आज पेट्रोल 87.74 रुपये और डीजल 79.81 रुपये प्रति लीटर मिलेगा.
- किन्नौर में आज पेट्रोल 90.35 रुपये और डीजल 82.02 रुपये प्रति लीटर मिलेगा.
- कुल्लू में आज पेट्रोल 88.90 रुपये और डीजल 80.80 रुपये प्रति लीटर मिलेगा.
- लाहौल-स्पीति में आज पेट्रोल 83.71 रुपये और डीजल 76.57 रुपये प्रति लीटर मिलेगा.
- सोलन में आज पेट्रोल 87.64 रुपये और डीजल 79.73 रुपये प्रति लीटर मिलेगा.
- ऊना में आज पेट्रोल 86.89 रुपये और डीजल 79.05 रुपये प्रति लीटर मिलेगा.
ये भी पढ़े: किसान आंदोलन के समर्थन में बेटा कर रहा प्रदर्शन, फौजी पिता ने जायदाद से किया बेदखल
ये भी पढ़ें: ऊना में बढ़ा कोरोना का प्रकोप, 1 हफ्ते में 400 से ज्यादा पॉजिटिव केस दर्ज