ETV Bharat / state

हिमाचल में बना मतदान का नया रिकॉर्ड, वोटिंग में महिलाओं ने मारी बाजी - himachal election 2022

इस बार हिमाचल में 75.6 फीसदी मतदान रिकार्ड किया गया है. अभी भी 2 फीसदी पोस्टल बैलेट्स रिसीव करना बाकी है. सबसे ज्यादा मतदान दून में 85.25 और सबसे कम शिमला शहर में 62.53 फीसदी रहा. (himachal polling percentage) (himachal assembly elections 2022)

himachal polling percentage
himachal polling percentage
author img

By

Published : Nov 13, 2022, 8:58 PM IST

Updated : Nov 13, 2022, 10:26 PM IST

शिमला: हिमाचल में इस बार 75.6 फीसदी मतदान रिकार्ड किया गया है. इसमें एक फीसदी पोस्टल बैलेट्स हैं. अभी भी 2 फीसदी पोस्टल बैलेट्स रिसीव करना बाकी है. ऐसे में मतदान प्रतिशत और बढ़ने की संभावना है. इस चुनाव में पुरूषों के मुकाबले महिलाओं ने ज्यादा मतदान किया है. हिमाचल में अबकी बार 27,88,925 पुरूष मतदाता थे, जिनमें से 72.4 फीसदी ने मतदान किया, जबकि 27,36,306 महिला मतदाताओं में से 76.8 फीसदी ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. अबकी बार 38 मतदाता ट्रांसजेंडर थे जिनमें से 68.4 फीसदी ने मतदान किया. सबसे ज्यादा मतदान दून में 85.25 और सबसे कम शिमला शहर में 62.53 फीसदी रहा. (himachal polling percentage) (himachal assembly elections 2022)

कुल मतदाताओं में पुरुषों की संख्या 2788925, महिला मतदाताओं की संख्या 2736306. इनमें से मतदान करने वाले पुरुषों का प्रतिशत 72.4 और महिलाओं का 76.8 प्रतिशत जबकि थर्ड जेंडर मतदाताओं का मतदान प्रतिशत 68.4 प्रतिशत रहा है.

percent polling in Himachal
हिमाचल में मतदान प्रतिशत

इन विधानसभा क्षेत्रों में 7 फीसदी तक बढ़ा मत प्रतिशत: हिमाचल में 2017 के चुनावों में 11 विधानसभा हल्कों में मतदान प्रतिशत कम रहा था. इन हल्कों पर निवार्चन विभाग ने अबकी बार ज्यादा फोकस किया था. नतीजन 11 में से अबकी बार 9 में मतदान प्रतिशत 7 फीसदी तक बढ़ा है.

धर्मपुर में 2017 के 63.6 फीसदी मतदान की तुलना में अबकी बार 70.54 फीसदी मतदान हुआ है. जयसिंहपुर में 63.79 फीसदी से 65.31 फीसदी, भोरंज में 65.04 से 68.84, सोलन में 66.45 से 66.84, बड़सर में 69.06 से 71.17, हमीरपुर में 68.52 से 71.28, जसवां परागपुर में 68.41 से 73.67, सरकाघाट में 67.23 से 68.06 और कसुंपटी में 66.86 फीसदी से बढ़कर 68.24 फीसदी मतदान हुआ.

percent polling in Himachal
हिमाचल में 75.6 फीसदी रहा मतदान.

हालांकि, दो विधानसभा हल्कों में पिछले चुनाव की तुलना में अबकी बार हल्की गिरावट मतदान देखी गई है. शिमला शहरी में 2017 में 63.93 फीसदी मतदान की तुलना में इस बार 62.53 और बैजनाथ में 64.92 फीसदी की तुलना में अबकी बार 63.46 फीसदी मतदान रिकार्ड किया गया है.

अबकी बार 60 करोड़ की जब्तियां: हिमाचल में चुनाव के लिए लगी आचार संहिता के दौरान इस बार पुलिस, आयकर विभाग, आबकारी विभाग सहित अन्य विभागों ने रिकार्ड 60 करोड़ की जब्तियां कीं. इनमें नगदी, शराब, मादक द्रव्य और अन्य सामान शामिल हैं, जबकि 2017 में मात्र 10 करोड़ की जब्तियां की गईं थीं.

पढ़ें- हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022: मतदान 74 फीसदी के पार, पिछले 10 चुनावों में ऐसा रहा है वोटिंग परसेंटेज

मुख्य निवार्चन अधिकारी मनीष गर्ग ने कहा कि पिछले चुनाव की तुलना में अबकी बार रिकार्ड जब्तियां की गई हैं. उन्होंने कहा कि इस बार 1779 शिकायतें चुनाव विभाग को मिली थीं, जिनमें से 292 जांच के बाद बंद कर दी गई हैं. 1,308 शिकायतों पर जवाब मांग कर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं.

उन्होंने कहा कि पिछली बार के कम मतदान वाले हल्कों पर विभाग ने ज्यादा फोकस कर जागरूकता अभियान चलाए गए, जिससे मतदान प्रतिशत में सुधार हुआ है. उन्होंने कहा कि चुनाव संपन्न होने के बद ईवीएम को स्ट्रांग रूमों में त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरे में रखा गया है. उन्होंने मतदान सुचारू रूप से संपन्न करवाने के लिए हिमाचल के मतदाताओं का आभार व्यक्त किया है.

शिमला: हिमाचल में इस बार 75.6 फीसदी मतदान रिकार्ड किया गया है. इसमें एक फीसदी पोस्टल बैलेट्स हैं. अभी भी 2 फीसदी पोस्टल बैलेट्स रिसीव करना बाकी है. ऐसे में मतदान प्रतिशत और बढ़ने की संभावना है. इस चुनाव में पुरूषों के मुकाबले महिलाओं ने ज्यादा मतदान किया है. हिमाचल में अबकी बार 27,88,925 पुरूष मतदाता थे, जिनमें से 72.4 फीसदी ने मतदान किया, जबकि 27,36,306 महिला मतदाताओं में से 76.8 फीसदी ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. अबकी बार 38 मतदाता ट्रांसजेंडर थे जिनमें से 68.4 फीसदी ने मतदान किया. सबसे ज्यादा मतदान दून में 85.25 और सबसे कम शिमला शहर में 62.53 फीसदी रहा. (himachal polling percentage) (himachal assembly elections 2022)

कुल मतदाताओं में पुरुषों की संख्या 2788925, महिला मतदाताओं की संख्या 2736306. इनमें से मतदान करने वाले पुरुषों का प्रतिशत 72.4 और महिलाओं का 76.8 प्रतिशत जबकि थर्ड जेंडर मतदाताओं का मतदान प्रतिशत 68.4 प्रतिशत रहा है.

percent polling in Himachal
हिमाचल में मतदान प्रतिशत

इन विधानसभा क्षेत्रों में 7 फीसदी तक बढ़ा मत प्रतिशत: हिमाचल में 2017 के चुनावों में 11 विधानसभा हल्कों में मतदान प्रतिशत कम रहा था. इन हल्कों पर निवार्चन विभाग ने अबकी बार ज्यादा फोकस किया था. नतीजन 11 में से अबकी बार 9 में मतदान प्रतिशत 7 फीसदी तक बढ़ा है.

धर्मपुर में 2017 के 63.6 फीसदी मतदान की तुलना में अबकी बार 70.54 फीसदी मतदान हुआ है. जयसिंहपुर में 63.79 फीसदी से 65.31 फीसदी, भोरंज में 65.04 से 68.84, सोलन में 66.45 से 66.84, बड़सर में 69.06 से 71.17, हमीरपुर में 68.52 से 71.28, जसवां परागपुर में 68.41 से 73.67, सरकाघाट में 67.23 से 68.06 और कसुंपटी में 66.86 फीसदी से बढ़कर 68.24 फीसदी मतदान हुआ.

percent polling in Himachal
हिमाचल में 75.6 फीसदी रहा मतदान.

हालांकि, दो विधानसभा हल्कों में पिछले चुनाव की तुलना में अबकी बार हल्की गिरावट मतदान देखी गई है. शिमला शहरी में 2017 में 63.93 फीसदी मतदान की तुलना में इस बार 62.53 और बैजनाथ में 64.92 फीसदी की तुलना में अबकी बार 63.46 फीसदी मतदान रिकार्ड किया गया है.

अबकी बार 60 करोड़ की जब्तियां: हिमाचल में चुनाव के लिए लगी आचार संहिता के दौरान इस बार पुलिस, आयकर विभाग, आबकारी विभाग सहित अन्य विभागों ने रिकार्ड 60 करोड़ की जब्तियां कीं. इनमें नगदी, शराब, मादक द्रव्य और अन्य सामान शामिल हैं, जबकि 2017 में मात्र 10 करोड़ की जब्तियां की गईं थीं.

पढ़ें- हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022: मतदान 74 फीसदी के पार, पिछले 10 चुनावों में ऐसा रहा है वोटिंग परसेंटेज

मुख्य निवार्चन अधिकारी मनीष गर्ग ने कहा कि पिछले चुनाव की तुलना में अबकी बार रिकार्ड जब्तियां की गई हैं. उन्होंने कहा कि इस बार 1779 शिकायतें चुनाव विभाग को मिली थीं, जिनमें से 292 जांच के बाद बंद कर दी गई हैं. 1,308 शिकायतों पर जवाब मांग कर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं.

उन्होंने कहा कि पिछली बार के कम मतदान वाले हल्कों पर विभाग ने ज्यादा फोकस कर जागरूकता अभियान चलाए गए, जिससे मतदान प्रतिशत में सुधार हुआ है. उन्होंने कहा कि चुनाव संपन्न होने के बद ईवीएम को स्ट्रांग रूमों में त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरे में रखा गया है. उन्होंने मतदान सुचारू रूप से संपन्न करवाने के लिए हिमाचल के मतदाताओं का आभार व्यक्त किया है.

Last Updated : Nov 13, 2022, 10:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.