ETV Bharat / state

कुलदीप राठौर के लिए मांगा मंत्री पद, CM से मिले ठियोग-कुमारसैन के लोग

ठियोग विधानसभा क्षेत्र के (Theog Assembly Constituency) विधायक कुलदीप सिंह राठौर के लिए मंत्री पद की मांग को लेकर ठियोग विधानसभा क्षेत्र का एक प्रतिनिधिमंडल आज CM सुक्खू से मिला. इस दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने लोगों को आश्वस्त किया कि उनकी मांग पर गौर किया जाएगा.

कुलदीप राठौर के लिए मांगा मंत्री पद
कुलदीप राठौर के लिए मांगा मंत्री पद
author img

By

Published : Jan 12, 2023, 10:18 PM IST

Updated : Jan 13, 2023, 6:23 AM IST

शिमला: ठियोग विधानसभा क्षेत्र (Theog Assembly Constituency) से अबकी बार पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर चुनाव जीतकर विधायक बने हैं. इलाके के लोग कुलदीप सिंह राठौर को मंत्री पद बनाने की लगातार मांग उठा रहे हैं. इसी कड़ी में आज ठियोग विधानसभा क्षेत्र से एक प्रतिनिधिमंडल इस बारे में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhvinder singh Sukhu) से मिला. लोगों ने मांग की कि कुलदीप सिंह राठौर को पूरा मान सम्मान मिलना चाहिए और उनको मंत्री पद दिया जाना चाहिए.

लोगों का कहना है कि हिमाचल में संगठन को मजबूत करने से ही कांग्रेस विजयी हुई है. कुलदीप सिंह राठौर ने संगठन को मजबूत करने का काम किया और उनके नेतृत्व में उपचुनाव में 4-0 की जीत हुई थी. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने लोगों को आश्वस्त किया कि उनकी मांग पर गौर किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ठियोग क्षेत्र के लोगों की विकासात्मक मांगों एवं आकांक्षाओं को पूरा करने को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान करेगी.

उन्होंने प्रतिनिधिमंडल को विश्वस्त करते हुए कहा कि उनकी सभी उचित मांगों पर प्रदेश सरकार सहानुभूतिपूर्वक विचार करेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार न्यूनतम सरकार-अधिकतम शासन की भावना से कार्य कर रही है, ताकि प्रदेश में विकास मित्र वातावरण तैयार करते हुए सभी क्षेत्रों में राज्य का एकसमान एवं समग्र विकास सुनिश्चित किया जा सके.

उन्होंने कहा कि प्रदेशवासियों ने कांग्रेस पार्टी को भारी जनादेश दिया है और प्रदेश सरकार राज्य में पारदर्शी एवं जबावदेह शासन उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है. ठियोग से विधायक कुलदीप सिंह राठौर (MLA Kuldeep Rathore) ने मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार को ठियोग क्षेत्र के लोगों का समर्थन सदैव मिलता रहेगा.

ये भी पढ़ें: 8 साल की दिहाड़ीदार सेवा अवधि पूरी करने के बाद वर्कचार्ज स्टेट्स वाली याचिकाएं मंजूर, हाई कोर्ट का अहम फैसला

शिमला: ठियोग विधानसभा क्षेत्र (Theog Assembly Constituency) से अबकी बार पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर चुनाव जीतकर विधायक बने हैं. इलाके के लोग कुलदीप सिंह राठौर को मंत्री पद बनाने की लगातार मांग उठा रहे हैं. इसी कड़ी में आज ठियोग विधानसभा क्षेत्र से एक प्रतिनिधिमंडल इस बारे में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhvinder singh Sukhu) से मिला. लोगों ने मांग की कि कुलदीप सिंह राठौर को पूरा मान सम्मान मिलना चाहिए और उनको मंत्री पद दिया जाना चाहिए.

लोगों का कहना है कि हिमाचल में संगठन को मजबूत करने से ही कांग्रेस विजयी हुई है. कुलदीप सिंह राठौर ने संगठन को मजबूत करने का काम किया और उनके नेतृत्व में उपचुनाव में 4-0 की जीत हुई थी. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने लोगों को आश्वस्त किया कि उनकी मांग पर गौर किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ठियोग क्षेत्र के लोगों की विकासात्मक मांगों एवं आकांक्षाओं को पूरा करने को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान करेगी.

उन्होंने प्रतिनिधिमंडल को विश्वस्त करते हुए कहा कि उनकी सभी उचित मांगों पर प्रदेश सरकार सहानुभूतिपूर्वक विचार करेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार न्यूनतम सरकार-अधिकतम शासन की भावना से कार्य कर रही है, ताकि प्रदेश में विकास मित्र वातावरण तैयार करते हुए सभी क्षेत्रों में राज्य का एकसमान एवं समग्र विकास सुनिश्चित किया जा सके.

उन्होंने कहा कि प्रदेशवासियों ने कांग्रेस पार्टी को भारी जनादेश दिया है और प्रदेश सरकार राज्य में पारदर्शी एवं जबावदेह शासन उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है. ठियोग से विधायक कुलदीप सिंह राठौर (MLA Kuldeep Rathore) ने मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार को ठियोग क्षेत्र के लोगों का समर्थन सदैव मिलता रहेगा.

ये भी पढ़ें: 8 साल की दिहाड़ीदार सेवा अवधि पूरी करने के बाद वर्कचार्ज स्टेट्स वाली याचिकाएं मंजूर, हाई कोर्ट का अहम फैसला

Last Updated : Jan 13, 2023, 6:23 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.