ETV Bharat / state

चैपाल वासियों ने पेश की मिसाल, कोविड-19 फंड में दिए 28 लाख रुपये - donation to cm relief fund

कोरोना की इस संकट की घड़ी में देश और प्रदेश भर से मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री राहत कोष में दान दे रहे हैं. इसी कड़ी में हिमाचल के शिमला जिला के चौपाल वासियों ने मिसाल पेश की है. चौपाल वासियों ने कोविड-19 फंड में 28 लाख रुपये दान दिए हैं. कुछ लोगों ने सीएम और पीएम दोनों राहत कोष में दान दिए.

Breaking News
author img

By

Published : Apr 26, 2020, 12:12 AM IST

शिमलाः चौपाल क्षेत्र के लोगों ने कोविड-19 फंड के लिए 28.41 लाख रुपये के चेक भेंट किये. मुख्यमंत्री को एचपी एसडीएमए कोविड-19 स्टेट डिजास्टर रिस्पांस फंड के लिए उत्तेज सिंह ने 15,01,000 रुपये, चैपाल के विधायक बलबीर सिंह वर्मा ने 1.21 लाख रुपये भेंट किए.

इसके साथ ही मां कधासन गांव देउठी (बलसन) ने 51 हजार रुपये, चूड़ेश्वर सेवा समिति चैपाल ने 5.51 लाख रुपये, मैसर्ज अन्नपूर्णा एप्पल एसोसिएटस में 51 हजार, गांव मड़ावग के राकेश छाजटा ने 40 हजार रुपये, मुस्लिम सिटीजन ग्रुप कुम्दा देवट ने 35,500 रुपये, कमला चैहान ने 21,000 रुपये और चूड़ेश्वर स्पोर्टस एंड कल्चरल क्लब चैपाल ने 21,000 रुपये के चैक भेंट किए.

चैपाल के विधायक बलबीर सिंह वर्मा ने कोविड-19 पीएम केयर्ज फंड के लिए भी 1.11 लाख रुपये का अंशदान दिया. इसके अलावा त्रिलोक सिंह राठौर एंड एसोसिएट ने दो लाख रुपये और मड़ावग गांव के राकेश छाजटा ने भी इस फंड के लिए 11,000 रुपये का अंशदान दिया.

एसडीएम चैपाल कोविड-19 केयर फंड के लिए त्रिलोक सिंह राठौर एंड एसोसिएट ने 1.78 लाख रुपये और बलबीर सिंह वर्मा ने 51,000 रुपये का अंशदान दिया.

पढ़ेंः कोरोना वॉरियर्स: बिगड़ ना जाए आपके शहर की सेहत, इसलिए सड़कों पर घूमते हैं जांबाज सफाई'जादे'

शिमलाः चौपाल क्षेत्र के लोगों ने कोविड-19 फंड के लिए 28.41 लाख रुपये के चेक भेंट किये. मुख्यमंत्री को एचपी एसडीएमए कोविड-19 स्टेट डिजास्टर रिस्पांस फंड के लिए उत्तेज सिंह ने 15,01,000 रुपये, चैपाल के विधायक बलबीर सिंह वर्मा ने 1.21 लाख रुपये भेंट किए.

इसके साथ ही मां कधासन गांव देउठी (बलसन) ने 51 हजार रुपये, चूड़ेश्वर सेवा समिति चैपाल ने 5.51 लाख रुपये, मैसर्ज अन्नपूर्णा एप्पल एसोसिएटस में 51 हजार, गांव मड़ावग के राकेश छाजटा ने 40 हजार रुपये, मुस्लिम सिटीजन ग्रुप कुम्दा देवट ने 35,500 रुपये, कमला चैहान ने 21,000 रुपये और चूड़ेश्वर स्पोर्टस एंड कल्चरल क्लब चैपाल ने 21,000 रुपये के चैक भेंट किए.

चैपाल के विधायक बलबीर सिंह वर्मा ने कोविड-19 पीएम केयर्ज फंड के लिए भी 1.11 लाख रुपये का अंशदान दिया. इसके अलावा त्रिलोक सिंह राठौर एंड एसोसिएट ने दो लाख रुपये और मड़ावग गांव के राकेश छाजटा ने भी इस फंड के लिए 11,000 रुपये का अंशदान दिया.

एसडीएम चैपाल कोविड-19 केयर फंड के लिए त्रिलोक सिंह राठौर एंड एसोसिएट ने 1.78 लाख रुपये और बलबीर सिंह वर्मा ने 51,000 रुपये का अंशदान दिया.

पढ़ेंः कोरोना वॉरियर्स: बिगड़ ना जाए आपके शहर की सेहत, इसलिए सड़कों पर घूमते हैं जांबाज सफाई'जादे'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.