शिमला: प्रदेश में वित्त वर्ष 2020-21 के लिए राज्य बजट तैयार करने की प्रक्रिया आरम्भ हो गई है. प्रदेश सरकार ने बजट को और अधिक लोक केंद्रीत बनाने के उद्देश्य से बजट में समाज के विभिन्न हितधारकों की सहभागिता को बढ़ाना है. लोग बजट के लिए सुझाव 17 जनवरी तक MyGov पोर्टल पर भेजे जा सकते हैं.
MyGov पोर्टल भारत के विकास के लिए तकनीक की मदद से सरकार और नागरिकों के बीच भागीदारी का एक अभिनव पहल है. सरकार ने लोगों से बजट के लिए 5 जनवरी, 2020 तक सुझाव आमंत्रित किए थे. मुख्यमंत्री ने 6 जनवरी को MyGov पोर्टल का शुभारम्भ किया और उसके बाद निर्णय लिया गया कि बजट के लिए सुझाव 17 जनवरी, 2020 तक लिए जाएंगे.
बता दें कि हिमाचल MyGov पोर्टल और मुख्यमंत्री एप के माध्यम से प्रशासन को लोगों के करीब लाने का एक प्रयास है. सीएम ने कहा कि हिमाचल इस एप की सुविधा देने वाला देश का 11वां राज्य है. इस एप से नागरिक सरकार की विभिन्न नीतियों और कार्यक्रमों की प्रत्यक्ष और त्वरित जानकारी ले सकेंगे.
ये भी पढ़ें: कृषि उपज समिति चेक पोस्ट की हालत खस्ता, कर्मचारियों को हो रही परेशानी