ETV Bharat / state

बजट 2020-21 के लिए MyGov पर सुझाव आमंत्रित, 17 जनवरी तक भेज सकते हैं विचार

प्रदेश सरकार ने लोगों से बजट के लिए 5 जनवरी, 2020 तक सुझाव आमंत्रित किए थे. मुख्यमंत्री ने 6 जनवरी को MyGov पोर्टल का शुभारम्भ किया और उसके बाद निर्णय लिया गया कि बजट के लिए सुझाव 17 जनवरी, 2020 तक लिए जाएंगे.

People advise on budget on mygov, बजट 2020-21 के लिए माईगव पोर्टल पर सुझाव
बजट 2020-21 के लिए माईगव पोर्टल पर सुझाव
author img

By

Published : Jan 9, 2020, 7:22 AM IST

शिमला: प्रदेश में वित्त वर्ष 2020-21 के लिए राज्य बजट तैयार करने की प्रक्रिया आरम्भ हो गई है. प्रदेश सरकार ने बजट को और अधिक लोक केंद्रीत बनाने के उद्देश्य से बजट में समाज के विभिन्न हितधारकों की सहभागिता को बढ़ाना है. लोग बजट के लिए सुझाव 17 जनवरी तक MyGov पोर्टल पर भेजे जा सकते हैं.

MyGov पोर्टल भारत के विकास के लिए तकनीक की मदद से सरकार और नागरिकों के बीच भागीदारी का एक अभिनव पहल है. सरकार ने लोगों से बजट के लिए 5 जनवरी, 2020 तक सुझाव आमंत्रित किए थे. मुख्यमंत्री ने 6 जनवरी को MyGov पोर्टल का शुभारम्भ किया और उसके बाद निर्णय लिया गया कि बजट के लिए सुझाव 17 जनवरी, 2020 तक लिए जाएंगे.

बता दें कि हिमाचल MyGov पोर्टल और मुख्यमंत्री एप के माध्यम से प्रशासन को लोगों के करीब लाने का एक प्रयास है. सीएम ने कहा कि हिमाचल इस एप की सुविधा देने वाला देश का 11वां राज्य है. इस एप से नागरिक सरकार की विभिन्न नीतियों और कार्यक्रमों की प्रत्यक्ष और त्वरित जानकारी ले सकेंगे.

ये भी पढ़ें: कृषि उपज समिति चेक पोस्ट की हालत खस्ता, कर्मचारियों को हो रही परेशानी

शिमला: प्रदेश में वित्त वर्ष 2020-21 के लिए राज्य बजट तैयार करने की प्रक्रिया आरम्भ हो गई है. प्रदेश सरकार ने बजट को और अधिक लोक केंद्रीत बनाने के उद्देश्य से बजट में समाज के विभिन्न हितधारकों की सहभागिता को बढ़ाना है. लोग बजट के लिए सुझाव 17 जनवरी तक MyGov पोर्टल पर भेजे जा सकते हैं.

MyGov पोर्टल भारत के विकास के लिए तकनीक की मदद से सरकार और नागरिकों के बीच भागीदारी का एक अभिनव पहल है. सरकार ने लोगों से बजट के लिए 5 जनवरी, 2020 तक सुझाव आमंत्रित किए थे. मुख्यमंत्री ने 6 जनवरी को MyGov पोर्टल का शुभारम्भ किया और उसके बाद निर्णय लिया गया कि बजट के लिए सुझाव 17 जनवरी, 2020 तक लिए जाएंगे.

बता दें कि हिमाचल MyGov पोर्टल और मुख्यमंत्री एप के माध्यम से प्रशासन को लोगों के करीब लाने का एक प्रयास है. सीएम ने कहा कि हिमाचल इस एप की सुविधा देने वाला देश का 11वां राज्य है. इस एप से नागरिक सरकार की विभिन्न नीतियों और कार्यक्रमों की प्रत्यक्ष और त्वरित जानकारी ले सकेंगे.

ये भी पढ़ें: कृषि उपज समिति चेक पोस्ट की हालत खस्ता, कर्मचारियों को हो रही परेशानी

Intro:बजट 2020-21 के लिए माईजीओवी पर सुझाव आमंत्रित

वित्त वर्ष 2020-21 के लिए राज्य बजट तैयार करने की प्रक्रिया आरम्भ हो गई है। प्रदेश सरकार ने बजट को और अधिक लोक केन्द्रित बनाने के उद्देश्य से बजट में समाज के विभिन्न हितधारकों की सहभागिता तथा विचारों का समावेश आवश्यक है।Body: सरकार ने आम जनता, उद्योगों, व्यापारिक तथा कृषक संगठनों से बजट के लिए 5 जनवरी, 2020 तक सुझाव आमंत्रित किए थे। मुख्यमंत्री ने 6 जनवरी को माईजीओवी (MyGov) पोर्टल का शुभारम्भ किया और उसके उपरान्त निर्णय लिया गया कि बजट के लिए सुझाव 17 जनवरी, 2020 तक लिए जाएंगे।

Conclusion: बजट के लिए सुझाव 17 जनवरी तक माईजीओवी पोर्टल पर भेजे जा सकते हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.