रामपुर: त्योहारी सीजन के चलते रामपुर बाजार में भीड़ लगने लगी है. लोगों में त्योहारों को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. इसके चलते सभी लोग बाजारों में जमकर खरीदारी करने पहुंच रहे हैं.
वहीं, लोगों की भीड़ को देखते हुए रामपुर प्रशासन भी सतर्क है. प्रशासन ने लोगों से आग्रह किया है कि अनावश्यक बाजार में न घूमें. साथ ही घर से बाहर निकलते समय मास्क पहन कर ही बाहर निकलें और सामाजिक दूरी का पालन करें.
रामपुर तहसीलदार कुलताज सिंह ने बताया कि करवाचौथ व दीवाली की तैयारी शुरू हो गई है. त्योहारों में खरीदारी के लिए सुबह से ही बाजारों में भीड़ लगनी शुरू हो जाती है. बाजार में सुबह से देर शाम तक लोगों का खरीदारी के लिए आना-जाना लगा रहता है. ऐसे में लोगों को कोरोना माहमारी को देखते हुए सुरक्षा का विशेष ध्यान रखना चाहिए.
कुलताज सिंह ने बताया कि बाजार में खरीदारी के लिए आने वाले लोग अनावश्यक वस्तुओं को न छुएं. कोरोना के बीच सावधानी के साथ खरीदारी करें, ताकि खुद को और परिवार को सुरक्षित रख सकें.
गौरतलब है कि 14 नवंबर को दीवाली का त्योहार धूमधाम से मनाया जाएगा. इसके लिए लोग अभी से तैयारी कर रहे हैं और लोग बाजार में सामान खरीदने के लिए पहुंच रहे हैं. वहीं, प्रशासन लोगों से कोरोना को देखते हुए सावधानी बरतने की सलाह दे रहा है.