शिमला: राजधानी शिमला में भले ही बर्फबारी का दौर थम गया हो, लेकिन ठंड की वजह से लोगों की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही हैं. गुरुवार दोहपर तक कोहरे की वजह से सड़कों पर गाड़ियां नहीं चल पा रही है. जिसके चलते शिमला में दूध और ब्रेड की सप्लाई नहीं हो पा रही है.
बता दें कि भारी बर्फबारी की वजह से कई इलाकों में बिजली गुल हो चुकी है, जिले में जगह-जगह पानी की पाइपें जाम हो चुकी हैं. बर्फ पर कोहरा जमने की वजह से फिसलन भी बढ़ गई है. ऐसे में लोगों की थोड़ी सी भी लापरवाही बड़े हादसे को न्यौता दे सकती है.
प्रशासन ने सड़कों को खोलने का काम शुरू कर दिया है, लेकिन माइनस डिग्री तापमान के चलते बर्फ जम चुकी है और इसे रास्तों से हटाना प्रशासन के लिए भी चुनौती बनता जा रहा है. बता दें कि प्रशासन की तरफ से रेत डाल कर मुख्य सड़कों को खोलने का काम किया जा रहा है.
सड़कों पर जमी बर्फ की वजह से वाहनों की आवाजाही भी ठप पड़ी हुई है. ऐसे में लोगों को पैदल ही अपने कार्यों के लिए निकलना पड़ रहा है. लोगों का कहना है कि बर्फ से फिसलन बढ़ हो गई है और अभी तक शहर की सड़कों पर वाहन नहीं चल पा रहे हैं, जिससे उन्हें खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें: बर्फबारी के बाद प्रदेश की 880 सड़कें बंद, सड़क बहाली के काम में जुटा प्रशासन