ETV Bharat / state

प्रदेश में नशे के बढ़ते कारोबार पर PCC चीफ ने जताई चिंता, सरकार को घेरा - राठौर ने जयराम सरकार को घेरा

कुलदीप सिंह राठौर ने प्रदेश में बढ़ते नशे के कारोबार पर सरकार को घेरा है. राठौर ने कहा कि आज प्रदेश में नशे के बढ़ते कारोबार के साथ-साथ कानून व्यवस्था भी बिगड़ रही है. चोरी डकैती, हत्या, महिलाओं से दुराचार जैसी घटनाएं दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. राठौर ने सरकार से नशे के बढ़ते कारोबार और नकली दवाओं के निर्माण पर कड़ी नजर रखने और इस तरह के कारोबार में लिप्त लोगों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.

photo
फोटो
author img

By

Published : Jun 5, 2021, 9:53 AM IST

Updated : Jun 5, 2021, 10:15 AM IST

शिमला: पीसीसी चीफ कुलदीप सिंह राठौर ने प्रदेश में बढ़ते नशे के कारोबार पर चिंता जताई है. राठौर ने कहा कि सरकार की ढील से प्रदेश में नशे का कारोबार बढ़ता जा रहा है. नशा युवाओं को अपनी चपेट में लेता जा रहा है और सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है.

छवी हो रही खराब

राठौर ने सिरमौर जिला के कालाअंब में गत दिनों एक दवा फैक्ट्री में प्रतिबंधित, नशीली दवाओं की पांच करोड़ की एक बड़ी खेप पकड़े जाने पर आश्चर्य प्रकट करते हुए कहा है कि यह सब खेल प्रशासन की मिलीभगत से ही संभव है. उन्होंने कहा कि सोलन जिला के बद्दी में पांच दवाओं के सैंपल फेल होना भी प्रदेश के लिए बहुत ही चिंता की बात है. नकली व नशे के बढ़ते कारोबार से प्रदेश की साख को बट्टा लगता जा रहा है.

पुलिस चेकिंग व्यवस्था पर उठाए सवाल

राठौर ने पांवटा साहिब के हरिपुर धार में एक ट्रक गांजा व भुक्की के पकड़े जाने पर प्रदेश की पुलिस चेकिंग व व्यवस्था पर सवाल किया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में भुक्की की कोई पैदावार नहीं होती, यह सब पड़ोसी राज्य में पैदा होती है. यह सीमा पार कर हिमाचल में सड़क मार्ग से कैसे प्रवेश कर रही है, यह बड़ा सवाल है. बैरियर पर पुलिस ट्रकों की किस प्रकार चेकिंग कर रही है, जो इतनी बड़ी खेप में प्रदेश के दूर दराज के क्षेत्रों में पहुंच रही है.

सख्त कदम उठाने की मांग

राठौर ने कहा कि आज प्रदेश में नशे के बढ़ते कारोबार के साथ-साथ कानून व्यवस्था भी बिगड़ रही है. चोरी डकैती, हत्या, महिलाओं से दुराचार जैसी घटनाएं दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. राठौर ने सरकार से नशे के बढ़ते कारोबार और नकली दवाओं के निर्माण पर कड़ी नजर रखने और इस तरह के कारोबार में लिप्त लोगों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.

ये भी पढ़ें: पूर्व मंत्री और जुब्बल कोटखाई से विधायक नरेंद्र बरागटा का निधन

शिमला: पीसीसी चीफ कुलदीप सिंह राठौर ने प्रदेश में बढ़ते नशे के कारोबार पर चिंता जताई है. राठौर ने कहा कि सरकार की ढील से प्रदेश में नशे का कारोबार बढ़ता जा रहा है. नशा युवाओं को अपनी चपेट में लेता जा रहा है और सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है.

छवी हो रही खराब

राठौर ने सिरमौर जिला के कालाअंब में गत दिनों एक दवा फैक्ट्री में प्रतिबंधित, नशीली दवाओं की पांच करोड़ की एक बड़ी खेप पकड़े जाने पर आश्चर्य प्रकट करते हुए कहा है कि यह सब खेल प्रशासन की मिलीभगत से ही संभव है. उन्होंने कहा कि सोलन जिला के बद्दी में पांच दवाओं के सैंपल फेल होना भी प्रदेश के लिए बहुत ही चिंता की बात है. नकली व नशे के बढ़ते कारोबार से प्रदेश की साख को बट्टा लगता जा रहा है.

पुलिस चेकिंग व्यवस्था पर उठाए सवाल

राठौर ने पांवटा साहिब के हरिपुर धार में एक ट्रक गांजा व भुक्की के पकड़े जाने पर प्रदेश की पुलिस चेकिंग व व्यवस्था पर सवाल किया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में भुक्की की कोई पैदावार नहीं होती, यह सब पड़ोसी राज्य में पैदा होती है. यह सीमा पार कर हिमाचल में सड़क मार्ग से कैसे प्रवेश कर रही है, यह बड़ा सवाल है. बैरियर पर पुलिस ट्रकों की किस प्रकार चेकिंग कर रही है, जो इतनी बड़ी खेप में प्रदेश के दूर दराज के क्षेत्रों में पहुंच रही है.

सख्त कदम उठाने की मांग

राठौर ने कहा कि आज प्रदेश में नशे के बढ़ते कारोबार के साथ-साथ कानून व्यवस्था भी बिगड़ रही है. चोरी डकैती, हत्या, महिलाओं से दुराचार जैसी घटनाएं दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. राठौर ने सरकार से नशे के बढ़ते कारोबार और नकली दवाओं के निर्माण पर कड़ी नजर रखने और इस तरह के कारोबार में लिप्त लोगों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.

ये भी पढ़ें: पूर्व मंत्री और जुब्बल कोटखाई से विधायक नरेंद्र बरागटा का निधन

Last Updated : Jun 5, 2021, 10:15 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.