ETV Bharat / state

पैखम नाशपाती की बाजार में धूम, 1300 बिका हाफ बॉक्स, विदेशों में भी भारी डिमांड - विदेशों में भी पैखम नाशपाती की डिमांड

पैखम नाशपाती की खास बात ये है कि ये 15 दिन तक बिना कोल्डस्टोरेज के रह सकती है. इसकी यही विशेषता इसे खास बनाती है जिसके चलते जुब्बल के मिहाणा गांव के दो भाइयों बागवान भगवान सिंह और दीपेंद्र तांटा ने कड़ी मेहनत कर आज नया मुकाम हासिल किया.

Pakham Pears
author img

By

Published : Aug 28, 2019, 9:40 AM IST

शिमला/ठियोग: फल उत्पादक के रुप में हिमाचल प्रदेश अब हर साल नए आयाम स्थापित कर रहे हैं. इसका श्रेय प्रदेश के मेहनती और कुछ नया कर गुजरने वाले बागवानों को जाता है. सेब की नई वैरायटी के बाद नाशपाती की नई वैरायटी भी इन दिनों मंडियों में खूब वाहवाही बटोर रही है.

हिमाचल के सेब की मांग देश हीं नहीं विदेशों में भी बहुत ज्यादा है, लेकिन सेब के साथ हिमाचल ने अन्य फलों में भी अपनी अलग पहचान बनाई है. अर्ली वैरायटी के सेब और नाशपाती लगभग खत्म हो चुका है. इन दिनों मंडियों में सेब के साथ अब बाजार में एक नई किस्म की नाशपाती ने बाजार में धूम मचा दी है. जिसका दो तह का बॉक्स बाजार में 1300 रुपये बिका जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है.

Pakham Pears
पैखम नाशपाती की पैकिंग

यूनाइटेड स्टेट की वैरायटी पैखम जो 6 साल पहले भारत में आई और अब भारत ही नहीं बल्कि दूसरे देशों में भी अपने अनोखे गुणों के कारण महंगी बिक रही है. इस नाशपाती की खास बात ये है कि ये 15 दिन तक बिना कोल्डस्टोरेज के रह सकती है. इसकी यही विशेषता इसे खास बनाती है जिसके चलते जुब्बल के मिहाणा गांव के दो भाइयों बागवान भगवान सिंह और दीपेंद्र तांटा ने कड़ी मेहनत कर आज नया मुकाम हासिल किया.

Pakham Pears
पैखम नाशपाती

इस नई किस्म की वैरायटी को घर पर ही इस नाशपाती के अच्छे दाम मिल गए बॉम्बे से आये व्यापारी ने इस नाशपाती को 3200 रुपये बॉक्स के हिसाब से खरीद लिया है. इस नाशपाती की किस्म तीन साल में ही फल देना शुरू कर देती है. इस पेड़ से तोड़ने के बाद लम्बे समय तक इसकी लाइफ बनी रहती है, जिससे इसे देश और दुनिया के किसी भी कोने में पहुंचाया जा सकता है.

Pakham Pears
बागवान

बता दें कि इन दिनों बाजार में सेब के साथ आई इस किस्म की वैरायटी से व्यापारियों में भी इसको लेने की होड़ मची हुई है जिसके चलते व्यापारी भी अब नई किस्म के फलों को लेने के लिए बागवानों के घर पहुंच रहे हैं. नाशपाती के अच्छे दाम मिलने से बागवान भी खुश हैं.

शिमला/ठियोग: फल उत्पादक के रुप में हिमाचल प्रदेश अब हर साल नए आयाम स्थापित कर रहे हैं. इसका श्रेय प्रदेश के मेहनती और कुछ नया कर गुजरने वाले बागवानों को जाता है. सेब की नई वैरायटी के बाद नाशपाती की नई वैरायटी भी इन दिनों मंडियों में खूब वाहवाही बटोर रही है.

हिमाचल के सेब की मांग देश हीं नहीं विदेशों में भी बहुत ज्यादा है, लेकिन सेब के साथ हिमाचल ने अन्य फलों में भी अपनी अलग पहचान बनाई है. अर्ली वैरायटी के सेब और नाशपाती लगभग खत्म हो चुका है. इन दिनों मंडियों में सेब के साथ अब बाजार में एक नई किस्म की नाशपाती ने बाजार में धूम मचा दी है. जिसका दो तह का बॉक्स बाजार में 1300 रुपये बिका जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है.

Pakham Pears
पैखम नाशपाती की पैकिंग

यूनाइटेड स्टेट की वैरायटी पैखम जो 6 साल पहले भारत में आई और अब भारत ही नहीं बल्कि दूसरे देशों में भी अपने अनोखे गुणों के कारण महंगी बिक रही है. इस नाशपाती की खास बात ये है कि ये 15 दिन तक बिना कोल्डस्टोरेज के रह सकती है. इसकी यही विशेषता इसे खास बनाती है जिसके चलते जुब्बल के मिहाणा गांव के दो भाइयों बागवान भगवान सिंह और दीपेंद्र तांटा ने कड़ी मेहनत कर आज नया मुकाम हासिल किया.

Pakham Pears
पैखम नाशपाती

इस नई किस्म की वैरायटी को घर पर ही इस नाशपाती के अच्छे दाम मिल गए बॉम्बे से आये व्यापारी ने इस नाशपाती को 3200 रुपये बॉक्स के हिसाब से खरीद लिया है. इस नाशपाती की किस्म तीन साल में ही फल देना शुरू कर देती है. इस पेड़ से तोड़ने के बाद लम्बे समय तक इसकी लाइफ बनी रहती है, जिससे इसे देश और दुनिया के किसी भी कोने में पहुंचाया जा सकता है.

Pakham Pears
बागवान

बता दें कि इन दिनों बाजार में सेब के साथ आई इस किस्म की वैरायटी से व्यापारियों में भी इसको लेने की होड़ मची हुई है जिसके चलते व्यापारी भी अब नई किस्म के फलों को लेने के लिए बागवानों के घर पहुंच रहे हैं. नाशपाती के अच्छे दाम मिलने से बागवान भी खुश हैं.

Intro:पैखम नाशपती ने मंडी में मचाई धूम।जुब्बल के दो बागबानों की नाशपती 3200 में बिकी।यूएस से लाई गई पैखम किस्म की नाशपती को घर पर ही व्यापरियों ने खरीदा।अपने लम्बे समय तक टिकने के गुणों से भरपूर है ये किस्म। तीन साल में फसल देना शुरू कर देती है ये वैरायटी।विदेशों में भी इसकी अधिक डिमांड।Body:
फल उत्पादक के रुप में हिमाचल प्रदेश अब हर साल नए आयाम स्थापित कर रहे है जिसका श्रेय प्रदेश के मेहनती ओर कुछ नया कर गुजरने वाले बागवानों को जाता है। सेब की नए से नई वैरायटी के बाद नाशपती की नई वैरायटियाँ भी इन दिनों मंडियों में खूब वाहवाही बटोर रही है।जी हाँ सेब राज्य के रूप में हिमाचल की एक अपनी अलग पहचान है।हिमाचल के सेब की मांग देश ही नही अपितु विदेशों में भी बहुत ज्यादा है। लेकिन सेब के साथ हिमाचल ने अन्य फलों में भी अपनी अलग पहचान बनाई है।अर्ली वैरायटी के सेब ओर नाशपति लगभग खत्म हो चुका है।इन दिनों मण्डियों में सेब के साथ अब मार्किट में एक नई किस्म की नाशपती ने बाजार में धूम मचा दी है।जिसका दो तह का बॉक्स बाजार में 1300 रुपये बिका जो अपने आप मे एक रिकॉर्ड है।जी हाँ हम बात कर रहे है यूनाइटेड स्टेट की वैरायटी पैखम की जो 6 साल पहले भारत मे आई ओर अब भारत ही नही बल्कि दूसरे देशों में भी अपने अनोखे गुणों के कारण महंगी बिक रही है।इस नाशपती की खास बात ये है कि ये 15 दिन तक बिना कोल्डस्टोरेज के रह सकती है।इसकी यही विशेषता इसे खास बनाती है जिसके चलते जुब्बल के
मिहाणा गांव के दो भाइयो बागवान भगवान सिंह और दीपेंद्र तांटा ने कड़ी मेहनत कर आज नया मुकाम हासिल किया।इस नई किस्म की वैरायटी को घर पर ही इस नाशपती के अच्छे दाम मिल गए बॉम्बे से आये व्यापारी ने इस नाशपती को 3200 रुपये बॉक्स के हिसाब से खरीद लिया है। इस नाशपती की किस्म तीन साल में ही फल देना शुरू कर देती है।ओर लम्बे समय तक तोड़ने के बाद इसकी लाइफ बनी रहती है जिससे इसे देश ओर दुनिया के किसी भी कोने में पहुंचाया जा सकता है।ये आम तरह की नाशपती से अलग है अक्सर अर्ली वेरायटी की नाशपती या ओर दूसरी किस्म की नाशपति जल्द पक जाती है जिससे इसे भेजने में जल्दबाजी करनी पड़ती है।लेकिन इस नाशपती को 15 दिन के अंदर तोड़ने के बाद आप कंही भी भेज सकते हैं।ओर ये बाजार में तब आती है जब कोई नाशपती बाजार में बिकने के लिए नही रह पाती।अलावा तुम्बा नाशपती के ये काफी देर से बाजार में बिकने को आती है तब तक सेब भी खत्म हो जाता है।
Conclusion:
आपको बता दे कि इन दिनों बाजार में सेब के साथ आई इस किस्म की वैरायटी से व्यापारियों में भी इसको लेने की होड़ मची हुई है जिसके चलते व्यापारी भी अब नई किस्म के फलों को लेने के लिए बागवानों के घर पहुंच रहे है।ओर बागवानों को भी घर पर ही अच्छे दाम मिल रहे है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.