शिमला: प्रदेश में मौसम आज से फिर करवट बदलेगा. तीन दिन तक बारिश और ओलावृष्टि को लेकर ऑरेंज ओर येलो अलर्ट जारी किया गया है. आज कांगड़ा, सोलन शिमला ओर सिरमौर जिले में बारिश ओलावृष्टि को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं,19 और 20 मई को प्रदेश भर में भारी बारिश, अंधड़ और ओलावृष्टि को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. 21 मई को भी येलो अलर्ट रहेगा. हिमाचल में 23 मई तक मौसम खराब खराब बना रहेगा. बारिश होने से लोगो को गर्मी से भी राहत मिलेगी.
मैदानी जिलों में होगी झमाझम बारिश
मौसम विभाग के निदेशक डॉ. मनमोहन सिंह ने कहा कि 21 मई तक मैदानी जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा और मध्य पर्वतीय जिलों शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू, चंबा के कई क्षेत्रों में अधिक बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है. इस दौरान उच्च पर्वतीय जिलों किन्नौर व लाहौल-स्पीति में कहीं-कहीं बर्फबारी होने की संभावना भी है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में 23 मई तक मौसम खराब बना रहेगा.बारिश होने से तापमान में भी गिरवाट आएगी.
ऊना रहा सबसे गर्म
ऊना में सबसे अधिक 38.2 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज हुआ. बिलासपुर में अधिकतम तापमान 37.9, हमीरपुर 37.6, कांगड़ा 35.4, नाहन 35.0, सुंदरनगर 32.6, चंबा 34.3, भुंतर 31.8, सोलन 31.6, धर्मशाला 27.4, शिमला 25.2, कल्पा 22.0, डलहौजी 21.3 और केलांग में 16.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ.
ये भी पढ़ें. अब फैक्ट्रियों में मजदूरों से 12 घंटे लिया जा सकेगा काम, ओवरटाइम भत्तों सहित अन्य सुविधाएं देना जरूरी