शिमला: कोरोना के चलते स्कूल बंद होने से 9वीं कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा तक के छात्र घरों पर रहकर ही अपनी पढ़ाई पूरी कर पाएंगे. शिक्षा विभाग की ओर से इन कक्षाओं के छात्रों के लिए डिजिटल स्टडी मैटेरियल तैयार कर लिया गया है. शिक्षकों की ओर से छात्रों को स्टडी मैटेरियल भेजा जाएगा. स्कूल बंद रहने से छात्रों की पढ़ाई का नुकसान हो रहा था, लेकिन अब छात्र घर बैठे ही अपना सिलेबस पूरा कर पाएंगे.
शिक्षा विभाग की ओर से ऑनलाइन स्टडी मटीरियल समग्र शिक्षा के स्वयं सिद्धम पोर्टल के साथ ही विभाग की वेबसाइट पर भी अपलोड कर दिया गया हैं. सभी जिला उप निदेशकों को निर्देश जारी किए गए हैं कि वह छात्रों तक स्टडी मटीरियल छात्रों को पहुंचाएं, जिससे छात्र जल्द से जल्द अपनी पढ़ाई शुरु कर सकें.
उच्च शिक्षा विभाग निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा ने सभी उच्च शिक्षा उप निदेशकों और स्कूल प्रधानाचार्यों को कक्षा व विषय वार सिलेबस पहुंचाने के निर्देश जारी किए हैं. इसके लिए उप निदेशकों को व्हाट्सएप ग्रुप, यूट्यूब चैनल, ईमेल ग्रुप, वेबसाइट और अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से यह पाठ्यक्रम शिक्षकों और छात्रों तक साझा करना होगा.
बता दें कि सरकार की ओर से स्कूल बंद रहने के चलते छात्रों को घर से ही पढ़ाई जारी रखने के लिए 10 से 12 बजे हर घर बने पाठशाला कार्यक्रम की शुरुआत की है. इसके तहत शिक्षा विभाग की ओर से सभी जिला उपनिदेशक को 9वीं कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा तक के लिए ई कंटेंट उपलब्ध करवाने के निर्देश जारी किए गए थे.
इसके साथ ही एससीईआरटी सोलन को भी 10वीं और 12वीं कक्षा का मेटेरियल उपलब्ध करवाने के लिए कहा था. विभाग को स्टडी मटीरियल उपलब्ध होने पर प्रधानाचार्य और शिक्षकों को कक्षा और विषय वार टाइम टेबल तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं.