शिमला: राजधानी शिमला में विवाह पंजीकरण के लिए नगर निगम के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे, बल्कि अब शहरवासी घर बैठे ही विवाह का पंजीकरण कर सकते हैं. नगर निगम शिमला द्वारा विवाह पंजीकरण ऑनलाइन सेवा शुरू कर दी है. जिसके तहत अब घर बैठे ही विवाह पंजीकरण के लिए नगर निगम में आवेदन किया जा सकता है और ऑनलाइन ही सर्टिफिकेट भी नगर निगम जारी करेगा. इससे पहले लोगों को नगर निगम कार्यालय में जाकर विवाह पंजीकरण करवाना पड़ता था. जिसमें समय भी काफी लगता था और लोगों को लाइन में लगना पड़ता था.
डिजिटल रूप में सर्टिफिकेट भी मिलेगा: वहीं, अब लोगों की सुविधा के लिए नगर निगम शिमला द्वारा ऑनलाइन सेवा शुरू कर दी है. जिसमें नगर निगम की वेबसाइट में जा कर कोई भी आवेदन कर सकता है. इसके अलावा नगर निगम द्वारा ऑफलाइन सुविधा भी जारी रखी जाएगी. नगर निगम शिमला के आयुक्त आशीष कोहली का कहना है कि निगम पहले से ही विवाह पंजीकरण की सेवा दे रहा है लेकिन अब इसे ऑनलाइन कर दिया है और कोई भी ऑनलाइन आवेदन कर सकता है. उसे डिजिटल रूप में सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा. इसके अलावा नगर निगम शिमला में आजादी से पहले के जन्म और मृत्यु के प्रमाण पत्र भी दिए जाते हैं यहां पर सारा रिकॉर्ड सुरक्षित है.
जन्म और मृत्यु प्रणाम पत्र भी मिलेगा ऑनलाइन: देश की सबसे पुरानी नगर निगम में शामिल शिमला नगर निगम में आजादी से पहले के जन्म और मृत्यु के प्रणाम प्रमाण पत्र अभी भी मौजूद है और हर साल यहां पर विदेशों से लोग मृत्यु प्रमाण पत्र लेने के लिए आते हैं नगर निगम द्वारा पूरा रिकॉर्ड सुरक्षित रखा गया है और अभी आने वाले समय में जल्द ही नगर निगम जिसे डिजिटल रूप से सुरक्षित करेगा और ऑनलाइन ही जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र देने की सेवा भी शुरू करने वाला है.
ये भी पढ़ें: सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू दिल्ली के लिए रवाना, पहली बार पीएम नरेंद्र मोदी से करेंगे मुलाकात