ETV Bharat / state

कोरोनाकाल में मदद के नाम पर हो रही ऑनलाइन ठगी, पुलिस ने लोगों से की सतर्क रहने की अपील - आधिकारिक पोर्टल पर ही करें आवेदन

संकट के इस दौर में साइबर अपराधी लोगों को लूटने का प्रयास करने में जुटे हुए हैं. कोरोना महामारी के बीच अस्पतालों में बेड, ऑक्सीजन सिलेंडर और रेमडेसिविर इंजेक्शन के नाम पर लोगों से ठगी का प्रयास किया जा रहा है. सोशल साइट के जरिए यह ठग लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं.

online fraud
फोटो
author img

By

Published : May 11, 2021, 1:55 PM IST

शिमलाः देश के साथ साथ प्रदेश भर में भी सभी लोग कोरोना की इस दूसरी लहर से बेहद परेशान हैं. महामारी के बीच लोगों को कई तरह की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस संकट की घड़ी में कुछ ऐसे भी लोग हैं जो लूटने का काम कर रहे हैं.

सोशल मीडिया के जरिए लोगों को बनाया जा रहा शिकार

संकट के इस दौर में साइबर अपराधी लोगों को लूटने का प्रयास करने में जुटे हुए हैं. कोरोना महामारी के बीच अस्पतालों में बेड, ऑक्सीजन सिलेंडर और रेमडेसिविर इंजेक्शन के नाम पर लोगों से ठगी का प्रयास किया जा रहा है. सोशल साइट के जरिए यह ठग लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं.

इस तरह ठगे जा रहे लोग

दूसरी लहर के बीच लोगों को अस्पतालों में बेड, रेमडेसिविर इंजेक्शन और ऑक्सीजन सिलेंडर की किल्लत से जूझना पड़ रहा है. इसके लिए लोग सोशल साइट और ऐप पर लोगों से मदद मांग रहे हैं. इसका फायदा उठाकर लोगों से ठगी की जा रही है.

मजबूरी का उठाया जा रहा फायदा

देखने में आ रहा है कि ठग गूगल पर अस्पतालों का फर्जी नंबर डालते हैं और फिर कर्मचारी बन ठगी का खेल खेलते हैं. लोगों से एडवांस में पेमेंट वसूल कर ली जाती है और बाद में फोन बंद कर दिया जाता है. इसके अलावा फर्जी वेबसाइट, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म, सोशल मीडिया अकाउंट और ई-मेल के जरिए भी मेडिकल उत्पाद और दवाएं पहुंचाने के दावे किए जाते हैं, लेकिन खातों में पैसे आते ही नंबर बंद कर दिया जाता है. यह ठग लोगों की परेशानी का फायदा उठाकर उनसे एडवांस पेमेंट खाते में जमा कराने के लिए कहते हैं. पैसा जमा हो जाने के बाद न तो सामान मिलता है और न ही ठग.

आधिकारिक पोर्टल पर ही करें आवेदन

शिमला साइबर क्राइम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरवीर सिंह राठौर ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि अगर किसी व्यक्ति को लिंक पर क्लिक करने के लिए कहा जाता है, तो इससे सावधान रहना चाहिए. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में आने के लिए आधिकारिक पोर्टल पर ही आवेदन करें.

लोगों से जागरूक रहने की अपील

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरवीर सिंह ठाकुर ने लोगों से इस तरह के जालसाजों से बचने की अपील की है. राठौर ने मेडिकल सुविधाओं के नाम पर हो रही लूट से सतर्क रहने की अपील की है. उन्होंने कहा कि असत्यापित वेबसाइट और कस्टमर केयर से लोग ठगी का शिकार हो रहे हैं. लोगों को चाहिए कि वह सूझबूझ के साथ काम लें.

ये भी पढ़ें- प्रदेश में बढ़ा कोरोना टेस्टिंग का आंकड़ा, एक सप्ताह में हुए 102455 टेस्ट

शिमलाः देश के साथ साथ प्रदेश भर में भी सभी लोग कोरोना की इस दूसरी लहर से बेहद परेशान हैं. महामारी के बीच लोगों को कई तरह की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस संकट की घड़ी में कुछ ऐसे भी लोग हैं जो लूटने का काम कर रहे हैं.

सोशल मीडिया के जरिए लोगों को बनाया जा रहा शिकार

संकट के इस दौर में साइबर अपराधी लोगों को लूटने का प्रयास करने में जुटे हुए हैं. कोरोना महामारी के बीच अस्पतालों में बेड, ऑक्सीजन सिलेंडर और रेमडेसिविर इंजेक्शन के नाम पर लोगों से ठगी का प्रयास किया जा रहा है. सोशल साइट के जरिए यह ठग लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं.

इस तरह ठगे जा रहे लोग

दूसरी लहर के बीच लोगों को अस्पतालों में बेड, रेमडेसिविर इंजेक्शन और ऑक्सीजन सिलेंडर की किल्लत से जूझना पड़ रहा है. इसके लिए लोग सोशल साइट और ऐप पर लोगों से मदद मांग रहे हैं. इसका फायदा उठाकर लोगों से ठगी की जा रही है.

मजबूरी का उठाया जा रहा फायदा

देखने में आ रहा है कि ठग गूगल पर अस्पतालों का फर्जी नंबर डालते हैं और फिर कर्मचारी बन ठगी का खेल खेलते हैं. लोगों से एडवांस में पेमेंट वसूल कर ली जाती है और बाद में फोन बंद कर दिया जाता है. इसके अलावा फर्जी वेबसाइट, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म, सोशल मीडिया अकाउंट और ई-मेल के जरिए भी मेडिकल उत्पाद और दवाएं पहुंचाने के दावे किए जाते हैं, लेकिन खातों में पैसे आते ही नंबर बंद कर दिया जाता है. यह ठग लोगों की परेशानी का फायदा उठाकर उनसे एडवांस पेमेंट खाते में जमा कराने के लिए कहते हैं. पैसा जमा हो जाने के बाद न तो सामान मिलता है और न ही ठग.

आधिकारिक पोर्टल पर ही करें आवेदन

शिमला साइबर क्राइम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरवीर सिंह राठौर ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि अगर किसी व्यक्ति को लिंक पर क्लिक करने के लिए कहा जाता है, तो इससे सावधान रहना चाहिए. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में आने के लिए आधिकारिक पोर्टल पर ही आवेदन करें.

लोगों से जागरूक रहने की अपील

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरवीर सिंह ठाकुर ने लोगों से इस तरह के जालसाजों से बचने की अपील की है. राठौर ने मेडिकल सुविधाओं के नाम पर हो रही लूट से सतर्क रहने की अपील की है. उन्होंने कहा कि असत्यापित वेबसाइट और कस्टमर केयर से लोग ठगी का शिकार हो रहे हैं. लोगों को चाहिए कि वह सूझबूझ के साथ काम लें.

ये भी पढ़ें- प्रदेश में बढ़ा कोरोना टेस्टिंग का आंकड़ा, एक सप्ताह में हुए 102455 टेस्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.