शिमला: देश में पहले टमाटर लाल हुआ था इस बार प्याज की बारी है. हिमाचल के कुछेक जिलों में प्याज के रेट 60 रुपये प्रति किलो पहुंच चुके हैं. धीरे-धीरे सभी जिलों में प्याज के दाम बढ़ने शुरू हो गए हैं. ऐसे में आने वाले दिनों में प्याज की कीमतें भी टमाटर की कीमतों की तरह बढ़ेंगी और लोगों को रुलाएंगी. वहीं, नवंबर में दिवाली है, तो ऐसे क्यास लगाए जा रहे हैं कि कहीं दिवाली की रौनक प्याज कम ना कर दे.
बता दें कि हिमाचल प्रदेश से सोलन जिले में प्याज 50 से 60 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा है. इसके साथ ही मंडी जिले में 60 से 65 रुपये, नाहन में 60 रुपये किलो, चंबा में 50, पांवटा साहिब में 50. ऐसे में बाकि जगहों में दाम बढ़ने की आशंका जताई जा रही है. वहीं, सोलन में इन दिनों प्याज नासिक से पहुंच रहा है. कम मात्रा में प्याज आने के कारण दामों में थोड़ी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है.
वहीं, अगर देश की राजधानी दिल्ली की बात करें तो 27 अक्टूबर को दिल्ली के बाजार में प्याज 90 रुपये प्रति किलो बिका और बहुत जल्द प्याज का दाम 100 पार कर जाएगा, ऐसा इसलिए कि हर रोज प्याज 10 से 20 किलो महंगा हो रहा है. वहीं, दुकानदारों यह अंदेशा जता रहे हैं कि दिल्ली में जल्द ही प्याज की कीमतें 100 रुपये किलो तक पहुंच सकती हैं. दिल्ली के आरके पुरम इलाके में 1 किलो प्याज का रेट 90 किलो तक पहुंच गया है. ऐसे में इस महंगाई से लोग परेशान हो रहे हैं.
वहीं, सब्जी मंडी सोलन के सचिव रविंद्र शर्मा का कहना है कि सोलन मंडी में इन दिनों प्याज नासिक से आ रहा है. परवाणू में चंडीगढ़, दिल्ली और नासिक का प्याज पहुंच रहा है. ऐसे में कम मात्रा में प्याज आने के कारण दामों में थोड़ी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. सब्जी मंडी सोलन में आढ़ती राकेश कोहली और बंटी ने बताया कि नासिक का पुराना प्याज खत्म हो चुका है. जो स्टॉक में और सरकार के पास पड़ा है, वही बाजार में आ रहा है. वह भी कम मात्रा में पहुंच रहा है. जिसके कारण इसके दाम लगातार बढ़ रहे हैं. अभी नया प्याज आने में समय लगेगा. ऐसे में लगातार दाम बढ़ने की संभावना है.
आढ़ती राकेश कोहली और बंटी ने बताया कि नासिक का प्याज नवंबर अंत तक आने की संभावना है. अफगानिस्तान, अलवर और कैथल का प्याज थोड़े दिनों में चलेगा. उसके बाद ही दामों में कुछ उतार चढ़ाव देखने को मिल सकता है.
ये भी पढ़ें- Onion Price Hike: रसोई में तड़का लगाना हुआ महंगा, टमाटर के बाद अब प्याज ने रुलाया