कसौली/सोलनः कालका-शिमला नेशनल हाईवे पांच सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई है, जबकि एक युवक को घायलावस्था में एमएमयू अस्पताल रेफर किया गया है. पुलिस हादसे के कारणों का पता लगा रही है.
एक की मौत, एक घायल
जानकारी के अनुसार धर्मपुर-गढ़खल सड़क मार्ग पर एक वैन असंतुलित होकर नीचे की ओर लुढ़क गई गई. गाड़ी सड़क से नीचे की ओरकालका-शिमला नेशनल हाई-वे पर जा गिरी. इस वैन में एक 20 वर्षीय व दूसरा 28 वर्षीय युवक सवार था.
वैन के गिरने के बाद लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस थाना धर्मपुर को दी. इसके बाद वैन में सवार दोनों युवकों को एम्बुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धर्मपुर पहुंचाया. चिकित्सकों ने जांच करने के बाद एक युवक को मृत घोषित कर दिया और दूसरे युवक को प्राथमिक उपचार देने के बाद रेफर कर दिया गया.
थाना प्रभारी ने की मामले की पुष्टि
मामले की पुष्टि थाना प्रभारी धर्मपुर राकेश रॉय ने की. उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आगामी कार्रवाई शुरु कर दी गई है. मृतक का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है.