शिमलाः कुफरी में रविवार को सुबह एक कैंटर और बाइक में जोरदार भिड़ंत होने का मामला सामने आया है.रविवार को 11 बजे के करीब कुफरी में होटल मैनेजमेंट संस्थान के पास हुआ.108 एम्बुलेंस से पुलिस को हादसे की जानकारी दी गई. बाइक चालक को गम्भीर अवस्था में आइजीएमसी ले जाया गया, लेकिन उसकी मौत हो गई.
जानकारी के मुताबिक दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत हो गई. पुलिस ने कैंटर को सीज कर मामले की तफ्तीश शुरू कर, कैंटर चालक से पूछताछ की और साथ ही इलाके में लगे सीसीटीवी से मदद ली जा रही है.
डीएसपी प्रमोद शुक्ला ने बताया कि बाइक चालक की पहचान पंजाब के फरीदकोट निवासी राजेन्द्र पुत्र गुरदीप सिंह के रूप में हुई है. वह फरीदकोट के कोटपुरा गांव का रहने वाला था.