शिमला: हिमाचल में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच मंगलवार को राहत भरी खबर आई है. चंबा में एक कोरोना पॉजिटिव मिलने के साथ ही कांगड़ा में तीन कोरोना संक्रमित की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. प्रदेश में अब कोरोना संक्रमण से ठीक होने वालों की संख्या 45 पहुंच गई है. वहीं कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 39 हो गई है.
बीते सोमवार को 10 नए कोरोना के केसिस सामने आने से हड़कंप मच गया था. मंगलवार को चंबा में कोरोना का केस सामने आया है वहीं, कांगड़ा में तीन लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. हमीरपुर में कोरोना पॉजिटिव आने के बाद कई पंचायतों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. प्रदेश में अब तक कुल 91 कोरोना के मामले आ चुके हैं. इनमें 45 पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं, जबकि 39 संक्रमितों का कोविड सेंटर्स में इलाज चल रहा है.
मंगलवार को प्रदेश भर में लिए गए 1269 सैंपल्स में आईजीएमसी शिमला में 255, टांडा मेडिकल कॉलेज में 251, नेरचौक मेडिकल कॉलेज में 113, सीआरआई कसौली में 225 और आईएचबीटी पालमपुर में 405 लोगों का टेस्ट किया जा रहा है. इन सैंपल्स में से 262 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और 1007 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है.
हिमाचल में अबतक 32,243 लोगों को निगरानी में रखा गया था. इनमें से 22705 लोगों को अभी भी निगरानी में रखा गया है और 9538 लोगों ने 28 दिन की क्वारंटीन अवधि पूरी कर ली है. प्रदेश में अबतक 19490 लोगों की कोविड-19 की जांच की जा चुकी है. इनमें 18390 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है.