शिमलाः एनएसयूआई ने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय प्रशासन से प्रवेश परीक्षा शुल्क माफ करने की मांग उठाई है. एनएसयूआई के राज्य महासचिव यासीन बट्ट ने कहा कि संकट के इस समय में सभी लोग परेशान हैं. ऐसे में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय को अभ्यर्थियों की प्रवेश परीक्षा शुल्क को माफ कर देना चाहिए.
यासीन बट्ट ने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय प्रशासन पर हमला बोलते हुए कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन संकट के इस दौर में प्रतिमा बनाने पर फिजूलखर्ची कर रहा है. यासीन बट्ट ने विश्वविद्यालय प्रशासन पर विशेष विचारधारा को बढ़ावा देने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि संकट के समय में जहां विद्यार्थियों को राहत देने के बारे में सोचा जाना चाहिए. वहीं, विश्वविद्यालय प्रशासन प्रतिमा बनाने में लगा हुआ है.
एनएसयूआई ने कुलपति पर लगाया आरोप
एनएसयूआई के राज्य महासचिव यासीन बट ने कहा कि हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सिकंदर कुमार विशेष विचारधारा को बढ़ावा देने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अपनी कुर्सी बचाने के लिए कुलपति इस तरह के फैसले ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि संकट के समय में कुलपति विद्यार्थियों के बारे में न सोच कर अपनी कुर्सी के बारे में सोच रहे हैं. यासीन बट्ट ने नए सत्र के लिए वसूली जा रही फीस को माफ करने की मांग उठाई है.
विश्वविद्यालय में बन रही पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी की प्रतिमा
बता दें कि बीते करीब 1 साल से हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में सौन्दर्यीकरण का काम चल रहा है. इसी कड़ी में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय पुस्तकालय के सामने पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की प्रतिमा लगाई जा रही है. अटल बिहारी वाजपेई की प्रतिमा लगाए जाने की खबर बाहर आते ही एनएसयूआई और एसएफआई ने विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है.
ये भी पढ़ें- भारतीय सेना के सीने पर सोने के तमगों से चमक रहे हिमाचल के जांबाज, ऐसी प्रेरक है वीरभूमि की शौर्यगाथा