शिमलाः हिमाचल प्रदेश के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने शिक्षा सचिव राजीव शर्मा और उच्च शिक्षा निदेशक अमरजीत शर्मा के साथ बैठक की. इस बैठक में शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने अधिकारियों से शिक्षा विभाग की ओर से चलाई जा रही गतिविधियों के बारे में जानकारी ली.
वॉलिंटियर की मदद से चलाया जाएगा जागरूकता अभियान
अधिकारियों के साथ हुई इस बैठक में फैसला लिया गया कि कोरोना से बचाव के नियमों का पालन करने के लिए एनएसएस और स्काउट्स एंड गाइड के वॉलिंटियर विद्यार्थियों को जागरूक करेंगे. जागरूकता अभियान में शिक्षक भी इन वॉलिंटियर का साथ देंगे.
18 मई से शुरू होंगी कक्षाएं
प्रदेश में 18 मई से नए सत्र के विद्यार्थियों की ऑनलाइन शिक्षा शुरू होने जा रही है. हर घर पाठशाला कार्यक्रम भाग-दो के तहत विद्यार्थियों को ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाया जाएगा. ऑनलाइन शिक्षा पर नजर रखने के लिए शिक्षा निदेशालय की ओर से कमेटी का भी गठन किया गया है. शिक्षा सचिव और निदेशक भी नियमित रूप से ऑनलाइन शिक्षा पर निगरानी रखेंगे.
संकट के दौर में शिक्षकों का काम सराहनीय
हिमाचल प्रदेश के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि कोरोना संकट के इस दौर में प्रदेश भर के शिक्षक सराहनीय काम कर रहे हैं. उन्होंने प्रदेश के शिक्षकों से समाज में कोरोना से बचाव के प्रति जागरूकता लाने के लिए भी की भी अपील की है. शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने शिक्षकों से आसपास के लोगों को उचित मार्गदर्शन और सहयोग देने की भी बात कही.
ये भी पढ़ें: कर्फ्यू में ढील के दौरान लापरवाह दिखे लोग, पुलिस ने की ये अपील