शिमला: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में गैर शिक्षक कर्मचारियों के चुनावों को लेकर सियासत तेज हो गई है. एचपीयू के सबसे बड़े संघ के चुनावों को लेकर तैयारियां कैंपस में शुरू हो गई है और साथ ही चुनावी शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है.
चुनावों का शेड्यूल जारी होने के साथ ही कर्मचारी गुटों में भी किस प्रत्याशी को चुनावी मैदान में उतारा जाना है इसको लेकर विचार विमर्श चल रहा है. एचपीयू में यह चुनाव 21 फरवरी को होने है और उससे पहले नामांकन भरने के साथ है सभी गुट अपने प्रत्याशी का चुनावी प्रचार प्रसार कर सकेंगे. इन चुनावों में तीन गुटों में कड़ा मुकाबला होता है ओर यह गुट कांग्रेस, भाजपा और माकपा समर्थित गुट हैं जो अपने अपने प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतारते हैं. यही वजह है कि इन चुनावों को एचपीयू में सबसे अहम चुनाव माना जाता है.
चुनावों के लिए एचपीयू की ओर से चुनावी शेड्यूल जारी करने के साथ ही चुनाव अधिकारी भी बना लिए गए है. सात पदों के लिए यह चुनाव होंगे और 574 मतदाता अपने मत का प्रयोग इन चुनावों में करेंगे. एचपीयू की ओर से इन चुनावों के लिए निर्वाचन अधिकारी निदेशालय शारिरिक शिक्षा एवं युवा कार्यक्रम राजीव धीमान को बनाया गया है और सहायक निर्वाचन अधिकारी की कमान जगदीश ठाकुर को सौंपी गई है. निर्वाचन अधिकारी राजीव धीमान ने बताया कि चुनावों के लिए 13 ओर 14 फरवरी को नामांकन भरने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी. 15 फरवरी को नामांकनों की छंटनी की प्रक्रिया पूरी करने के बाद इसी दिन शाम को उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी जाएगी. 16 फरवरी को उम्मीदवार अपने नामांकन वापिस लेने की प्रक्रिया पूरी कर सकते है, जिसके बाद इसी दिन अंतिम उम्मीदवारों की सूची एचपीयू जारी कर देगा.
निर्वाचन अधिकारी राजीव धीमान ने बताया कि 21 फरवरी को सुबह 10:30 से मतदान की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी जो शाम 3:30 मिनट तक चलेगी. इसके बाद वोटों की गिनती कर चुनावों का परिणाम घोषित कर दिया जाएगा. एचपीयू में यह चुनाव काफी अहम है और इसी से यह अंदाजा लगाया जाता है कि कौन सा ग्रुप इस समय एचपीयू में सबसे आगे चल रहा है. इन चुनावों में राजनीति में कौन सा दल सक्रिय है इस पर स्थिति स्पष्ट हो जाती है.