ETV Bharat / state

राहत की खबर, घरेलू उपभोक्ताओं को पुरानी दरों पर ही मिलेगी बिजली

प्रदेश के 18 लाख से ज्यादा उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिली है. इस बार किसी भी क्षेत्र में बिजली की दरों में बढ़ोतरी नहीं की गई है. बिजली बोर्ड ने दरों में 20 से 25 प्रतिशत तक बढ़ोतरी की मांग की थी. जिसे लेकर आयोग के समक्ष याचिका भी दायर की थी, लेकिन विभिन्न पक्षों ने जन सुनवाई के दौरान ही दरों में बढ़ोतरी न करने की बात आयोग के सामने रखी थी.

shimla
फोटो
author img

By

Published : Jun 1, 2021, 11:55 AM IST

Updated : Jun 1, 2021, 1:58 PM IST

शिमला: कोरोना काल में प्रदेश के 18 लाख से ज्यादा उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिली है. हिमाचल प्रदेश विद्युत नियामक आयोग ने बिजली की नई दरें घोषित की हैं. इस बार किसी भी क्षेत्र में बिजली की दरों में बढ़ोतरी नहीं की गई है. कोरोना काल में प्रदेशवासियों के लिए यह बड़ी राहत है.

पुरानी दरों पर मिलेगी बिजली

बिजली बोर्ड ने दरों में 20 से 25 प्रतिशत तक बढ़ोतरी की मांग की थी. जिसे लेकर आयोग के समक्ष याचिका भी दायर की थी, लेकिन विभिन्न पक्षों ने जन सुनवाई के दौरान ही दरों में बढ़ोतरी न करने की बात आयोग के सामने रखी थी. इसके अलावा आयोग ने बिजली बोर्ड की अगले साल होने वाली आय का आंकलन 6080.88 करोड़ करते हुए ये आदेश पारित किया है.

30 पैसे प्रति यूनिट सस्ती मिलेगी बिजली

प्रदेश में स्थापित उद्योगों को बड़ी राहत प्रदान करते हुए राज्य विद्युत नियामक आयोग ने रात के समय प्रयोग होने वाली बिजली को सस्ता कर दिया है. पहले 70 पैसे प्रति यूनिट मिलने वाली बिजली की दर को 30 पैसे घटाकर अब 40 पैसे किया गया है. इसके अलावा पीक आवर्स में 6.10 रुपये प्रति यूनिट शुल्क को भी 50 पैसे घटाकर 5.60 रुपये कर दिया गया है.

वहीं, बीते वर्ष तय हुई बिजली दरें ही इस वर्ष भी लागू रहेंगी. राज्य विद्युत नियामक आयोग ने वर्ष 2021-22 के लिए बिजली दरें जारी कर दी हैं, जो 1 जून से लागू हो जाएंगी.

घरेलू उपभोक्ताओं के लिए लागू होंगी ये दरें

स्लैबयूनिटदाम
लाइफलाइन उपभोक्ता0-601.00 रुपये
पहला 0-1251.55 रुपये
दूसरा126-3003.95 रुपये
तीसरा0-1251.85 रुपये
तीसरा126-3003.95 रुपये
तीसरा300 से अधिक5.00 रुपये
प्रीपेड मीटर 3.95 रुपये


ये भी पढ़ें- भरमौर की पूलन पंचायत में बारिश का कहर, नाले में बहे पांच मवेशी...फसलें तबाह

शिमला: कोरोना काल में प्रदेश के 18 लाख से ज्यादा उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिली है. हिमाचल प्रदेश विद्युत नियामक आयोग ने बिजली की नई दरें घोषित की हैं. इस बार किसी भी क्षेत्र में बिजली की दरों में बढ़ोतरी नहीं की गई है. कोरोना काल में प्रदेशवासियों के लिए यह बड़ी राहत है.

पुरानी दरों पर मिलेगी बिजली

बिजली बोर्ड ने दरों में 20 से 25 प्रतिशत तक बढ़ोतरी की मांग की थी. जिसे लेकर आयोग के समक्ष याचिका भी दायर की थी, लेकिन विभिन्न पक्षों ने जन सुनवाई के दौरान ही दरों में बढ़ोतरी न करने की बात आयोग के सामने रखी थी. इसके अलावा आयोग ने बिजली बोर्ड की अगले साल होने वाली आय का आंकलन 6080.88 करोड़ करते हुए ये आदेश पारित किया है.

30 पैसे प्रति यूनिट सस्ती मिलेगी बिजली

प्रदेश में स्थापित उद्योगों को बड़ी राहत प्रदान करते हुए राज्य विद्युत नियामक आयोग ने रात के समय प्रयोग होने वाली बिजली को सस्ता कर दिया है. पहले 70 पैसे प्रति यूनिट मिलने वाली बिजली की दर को 30 पैसे घटाकर अब 40 पैसे किया गया है. इसके अलावा पीक आवर्स में 6.10 रुपये प्रति यूनिट शुल्क को भी 50 पैसे घटाकर 5.60 रुपये कर दिया गया है.

वहीं, बीते वर्ष तय हुई बिजली दरें ही इस वर्ष भी लागू रहेंगी. राज्य विद्युत नियामक आयोग ने वर्ष 2021-22 के लिए बिजली दरें जारी कर दी हैं, जो 1 जून से लागू हो जाएंगी.

घरेलू उपभोक्ताओं के लिए लागू होंगी ये दरें

स्लैबयूनिटदाम
लाइफलाइन उपभोक्ता0-601.00 रुपये
पहला 0-1251.55 रुपये
दूसरा126-3003.95 रुपये
तीसरा0-1251.85 रुपये
तीसरा126-3003.95 रुपये
तीसरा300 से अधिक5.00 रुपये
प्रीपेड मीटर 3.95 रुपये


ये भी पढ़ें- भरमौर की पूलन पंचायत में बारिश का कहर, नाले में बहे पांच मवेशी...फसलें तबाह

Last Updated : Jun 1, 2021, 1:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.