शिमला: जिला के रामपुर उपमंडल के ग्रामीण क्षेत्रों में बर्फबारी के बाद लोगों को मुश्किलें बढ़ गई है. इलाके के कई गांवों में बिजली व्यवस्था ठप हो गई है. अभी तक बिजली विभाग द्वारा इलाकों में बिजली आपूर्ति बहाल नहीं की गई है.
स्थानीय लोगों ने बताया कि आईपीएच विभाग द्वारा क्षेत्र में बिछाई गई पानी की पाइपें बर्फबारी की वजह से पूरी तरह से जम गई है. जिससे गांवों में पानी आपूर्ति भी ठप हो गई है. पीने के पानी को पैदल चलकर लाना पड़ रहा है. बर्फ पिघलाकर पशुओं के लिए पानी की व्यवस्था की जा रही है.
ये भी पढ़ें: सिरमौर में सड़क सुरक्षा सप्ताह में इस बार युवाओं पर फोकस, नशा कर न चलाएं वाहन
ग्रामीणों ने बताया कि ऐसी बर्फबारी इलाके में कभी नहीं हुई है. अब बर्फबारी के बाद भी लोगों की मुश्किलें कम नहीं हो पा रही है. लोगों ने प्रशासन से जल्द से जल्द समस्या के समाधान की गुहार लगाई है.