नई दिल्ली: त्योहारी सीजन चल रहा है. ऐसे में भारतीय रेल में भयंकर भीड़ चल रही है. जहां एक ओर कुछ लोग दिवाली मनाकर घरों से वापस लौट रहे हैं, तो वहीं कुछ लोग छठ के लिए अपने-अपने घरों में पहुंच रहे हैं. ऐसे में यात्रियों को कोई समस्या ना हो, इसलिए रेल मंत्रालय ने स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं.
इसके बावजूद लोगों को ट्रेन में सीट नहीं मिल पा रही है. इस बीच ऐक यात्री ने भीड़ से बचने और आरामदायक यात्रा के लिए गजब के 'जुगाड़' निकाला है. दरअसल यात्री ने ट्रेन पाने के लिए देसी जुगाड़ अपनाया और खचाखच भरी ट्रेन में भी खुद ही अपने लिए सीट बना तैयार कर ली.
खचाखच भरी ट्रेन बुनी चारपाई
यात्री के इस देसी जुगाड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया. सीट पाने के इन अनोखे तरीके को जिसने देखा, वह हैरान रह गया. दरअसल, यात्री ने लोगों से खचाखच भरी ट्रेन में दोनों अपर बर्थ के बीच रस्सी से चरपाई ही बुन डाली.
वायरल वीडियो देखा जा सकता है कि ट्रेन के कोच में काफी भीड़ है. ट्रेन की अपर बर्थ पर यात्री लेटे हुए हैं, जबकि एक शख्स दोनों बर्थ के बीच मौजूद जगह पर रस्सी से चारपाई बनाता नजर आ रहा है. वीडियो में बर्थ के छोर पर मौजूद लोहे के सहारे उस पर रस्सी से मस्त लचीला बिस्तर तैयार होता नजर आ रहा है.
मंत्री जी ने 7000 रेले चलवा दी है और बर्थ की संख्या होनहार यात्रियों ने बढ़ा दी है। अब कहीं कोई समस्या नहीं है। pic.twitter.com/pb44MGyVYo
— MANJUL (@MANJULtoons) November 3, 2024
अन्य यात्री ने शूट किया वीडियो
इस शख्स को बर्थ के बीच चारपाई तैयार करते वक्त एक अन्य यात्री ने इसे अपने कैमरे में कैद कर लिया और फिर उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. वीडियो देख लोग चारपाई बुनने वाले शख्स की कला देख हैरान रह गए और जमकर कमेंट करने लगे.
वीडियो को 1.3 मिलियन व्यूज
यह वीडियो माइक्रोब्लॉगिंग साइट X पर @MANJULtoons ने 4 नवंबर को पोस्ट किया था. उन्होंने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा कि मंत्री जी ने 7000 रेल चलवा दी हैं और बर्थ की संख्या होनहार यात्रियों ने बढ़ा दी है. अब कहीं कोई समस्या नहीं है. इस वीडियो को अब तक 1.3 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं.