ETV Bharat / bharat

खचाखच भरी ट्रेन में सीट मिलने का 'देसी जुगाड़', 5 मिनट में यात्री ने किया सोने का बंदोबस्त, वीडियो वायरल

ट्रेन में इस समय रेल में भयंकर भीड़ चल रही है. इसके चलते लोगों को सीट मिलना मुश्किल हो रहा है.

खचाखच भरी ट्रेन में सीट मिलने का 'देसी जुगाड़
खचाखच भरी ट्रेन में सीट मिलने का 'देसी जुगाड़ (Viral Video)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 7, 2024, 1:35 PM IST

नई दिल्ली: त्योहारी सीजन चल रहा है. ऐसे में भारतीय रेल में भयंकर भीड़ चल रही है. जहां एक ओर कुछ लोग दिवाली मनाकर घरों से वापस लौट रहे हैं, तो वहीं कुछ लोग छठ के लिए अपने-अपने घरों में पहुंच रहे हैं. ऐसे में यात्रियों को कोई समस्या ना हो, इसलिए रेल मंत्रालय ने स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं.

इसके बावजूद लोगों को ट्रेन में सीट नहीं मिल पा रही है. इस बीच ऐक यात्री ने भीड़ से बचने और आरामदायक यात्रा के लिए गजब के 'जुगाड़' निकाला है. दरअसल यात्री ने ट्रेन पाने के लिए देसी जुगाड़ अपनाया और खचाखच भरी ट्रेन में भी खुद ही अपने लिए सीट बना तैयार कर ली.

खचाखच भरी ट्रेन बुनी चारपाई
यात्री के इस देसी जुगाड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया. सीट पाने के इन अनोखे तरीके को जिसने देखा, वह हैरान रह गया. दरअसल, यात्री ने लोगों से खचाखच भरी ट्रेन में दोनों अपर बर्थ के बीच रस्सी से चरपाई ही बुन डाली.

वायरल वीडियो देखा जा सकता है कि ट्रेन के कोच में काफी भीड़ है. ट्रेन की अपर बर्थ पर यात्री लेटे हुए हैं, जबकि एक शख्स दोनों बर्थ के बीच मौजूद जगह पर रस्सी से चारपाई बनाता नजर आ रहा है. वीडियो में बर्थ के छोर पर मौजूद लोहे के सहारे उस पर रस्सी से मस्त लचीला बिस्तर तैयार होता नजर आ रहा है.

अन्य यात्री ने शूट किया वीडियो
इस शख्स को बर्थ के बीच चारपाई तैयार करते वक्त एक अन्य यात्री ने इसे अपने कैमरे में कैद कर लिया और फिर उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. वीडियो देख लोग चारपाई बुनने वाले शख्स की कला देख हैरान रह गए और जमकर कमेंट करने लगे.

वीडियो को 1.3 मिलियन व्यूज
यह वीडियो माइक्रोब्लॉगिंग साइट X पर @MANJULtoons ने 4 नवंबर को पोस्ट किया था. उन्होंने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा कि मंत्री जी ने 7000 रेल चलवा दी हैं और बर्थ की संख्या होनहार यात्रियों ने बढ़ा दी है. अब कहीं कोई समस्या नहीं है. इस वीडियो को अब तक 1.3 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं.

यह भी पढ़ें- वेटिंग रूम, फ्री खाना और... यात्रियों को कई सुविधाएं मुफ्त देता है रेलवे, बस पूरी करनी होगी एक शर्त

नई दिल्ली: त्योहारी सीजन चल रहा है. ऐसे में भारतीय रेल में भयंकर भीड़ चल रही है. जहां एक ओर कुछ लोग दिवाली मनाकर घरों से वापस लौट रहे हैं, तो वहीं कुछ लोग छठ के लिए अपने-अपने घरों में पहुंच रहे हैं. ऐसे में यात्रियों को कोई समस्या ना हो, इसलिए रेल मंत्रालय ने स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं.

इसके बावजूद लोगों को ट्रेन में सीट नहीं मिल पा रही है. इस बीच ऐक यात्री ने भीड़ से बचने और आरामदायक यात्रा के लिए गजब के 'जुगाड़' निकाला है. दरअसल यात्री ने ट्रेन पाने के लिए देसी जुगाड़ अपनाया और खचाखच भरी ट्रेन में भी खुद ही अपने लिए सीट बना तैयार कर ली.

खचाखच भरी ट्रेन बुनी चारपाई
यात्री के इस देसी जुगाड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया. सीट पाने के इन अनोखे तरीके को जिसने देखा, वह हैरान रह गया. दरअसल, यात्री ने लोगों से खचाखच भरी ट्रेन में दोनों अपर बर्थ के बीच रस्सी से चरपाई ही बुन डाली.

वायरल वीडियो देखा जा सकता है कि ट्रेन के कोच में काफी भीड़ है. ट्रेन की अपर बर्थ पर यात्री लेटे हुए हैं, जबकि एक शख्स दोनों बर्थ के बीच मौजूद जगह पर रस्सी से चारपाई बनाता नजर आ रहा है. वीडियो में बर्थ के छोर पर मौजूद लोहे के सहारे उस पर रस्सी से मस्त लचीला बिस्तर तैयार होता नजर आ रहा है.

अन्य यात्री ने शूट किया वीडियो
इस शख्स को बर्थ के बीच चारपाई तैयार करते वक्त एक अन्य यात्री ने इसे अपने कैमरे में कैद कर लिया और फिर उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. वीडियो देख लोग चारपाई बुनने वाले शख्स की कला देख हैरान रह गए और जमकर कमेंट करने लगे.

वीडियो को 1.3 मिलियन व्यूज
यह वीडियो माइक्रोब्लॉगिंग साइट X पर @MANJULtoons ने 4 नवंबर को पोस्ट किया था. उन्होंने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा कि मंत्री जी ने 7000 रेल चलवा दी हैं और बर्थ की संख्या होनहार यात्रियों ने बढ़ा दी है. अब कहीं कोई समस्या नहीं है. इस वीडियो को अब तक 1.3 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं.

यह भी पढ़ें- वेटिंग रूम, फ्री खाना और... यात्रियों को कई सुविधाएं मुफ्त देता है रेलवे, बस पूरी करनी होगी एक शर्त

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.