सीएम जयराम ठाकुर का जन्मदिन आज
आज सीएम जयराम ठाकुर का जन्मदिन है, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के जन्मदिन पर आज कई कार्यक्रमों का आयोजन होगा.
सिरमौर कांग्रेस कमेटी की पत्रकारवार्ता आज
सिरमौर कांग्रेस भवन में जिला कांग्रेस कमेटी पत्रकारवार्ता का आयोजन करेगी. ये पत्रकारवार्ता जिलाध्यक्ष कंवर अजय बहादुर की मौजूदगी में होगी.
किसान आंदोलन का 42वां दिन
केंद्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलनरत हैं. आज प्रदर्शन का 42वां दिन है. किसान लगातार नए कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग कर रहे हैं. किसानों का कहना है कि जब तक यह कानून वापस नहीं हो जाते तब प्रदर्शन जारी रहेगा.
भारत से ब्रिटेन के लिए उड़ान सेवाएं होंगी शुरू
भारत और ब्रिटेन के बीच उड़ान सेवाएं आज से फिर से शुरू होंगी, जबकि वहां से भारत के लिए उड़ान 8 जनवरी से बहाल होगी. पिछले महीने, इन सेवाओं को उत्परिवर्ती कोविड-19 स्ट्रेन (नए वायरस) के फैलाव को रोकने के लिए निलंबित कर दिया गया था.
विदेश मंत्री के दौरे का दूसरा दिन
भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर का श्रीलंका दौरे का आज दूसरा दिन है. वह मंगलवार को श्रीलंका पहुंचे थे. वे वहां पर द्विपक्षीय संबंधों पर विस्तार से चर्चा करेंगे. इनमें मछुआरों को छोड़ने से लेकर कोलंबो बंदरगाह पर चल रहे प्रजोक्ट के मुद्दे भी शामिल हैं.
ईस्ट बंगाल का एफसी गोवा से होगा सामना
इंडियन सुपर लीग में आज एससी ईस्ट बंगाल का सामना एफसी गोवा से होगा. पहली जीत से उत्साहित एससी ईस्ट बंगाल की टीम एफसी गोवा के खिलाफ अपनी अच्छी फॉर्म को बरकार रखने के इरादे से उतरेगी. दूसरी तरफ गोवा की टीम लगातार तीसरी जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी. ईस्ट बंगाल की टीम अपनी इकलौती जीत के बाद नीचे से दूसरे स्थान पर चल रही है.
ए आर रहमान का जन्मदिन
बॉलीवुड के सबसे प्रसिद्ध संगीतकारों में से एक ए आर रहमान आज अपना 54 वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर उनसे सहकर्मी और फैंस केक काटकर कई जगहों पर उनका जन्मदिन मनाएंगे.