सोलन प्रवास पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल
सोलन प्रवास के दूसरे दिन स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल आज धर्मपुर में लोगों की जनसमस्याएं सुनेंगे, सुबह 11.30 बजे ग्राम पंचायत कोट का निरीक्षण भी करेंगे.
NEET 2020: कोरोना संकट के बीच आज होगा नीट एग्जाम
आज हिमाचल के 20 परीक्षा केंद्रों पर नीट परीक्षा का आयोजन होगा. परीक्षा केंद्रों में जहां छात्रों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बिठाया जाएगा, तो वहीं परीक्षा के लिए सभी तरह की एहतियात बरते जाएंगे. छात्रों को परीक्षा केंद्र पर मास्क और ग्लव्स पहन कर आना अनिवार्य किया गया है.
महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत कोश्यारी से आज मुलाकात करेंगी कंगना
महाराष्ट्र सरकार से चल रही तनातनी के बीच कंगना रानौत आज राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात कर सकती हैं. इस दौरान कंगना अपने दफ्तर में बीएमसी द्वारा की गई कार्रवाई को लेकर राज्यपाल के सामने अपनी बात रख सकती हैं.
पीएम मोदी आज बिहार को देंगे चुनावी सौगात
विधानसभा चुनाव से पहले बिहार को केंद्र की सौगात, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 900 करोड़ रुपये की 3 योजनाओं का वर्चुअल शिलान्यास करेंगे. ये योजनाएं ऑयल पाइपलाइन और एलपीजी से जुड़ी हैं.
पीएम मोदी उज्ज्वला योजना वाली महिलाओं से करेंगे बात
पीएम मोदी आज बिहार में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर पाने वाली महिलाओं से भी बात करेंगे. दो दिनों पहले भी पीएम मोदी ने बिहार में कई परियोजनाओं का उद्घाटन किया था.
प्रतियोगिता परीक्षा के जरिए छात्रों को जोड़ेगी यूपी कांग्रेस
पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती के उपलक्ष्य में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी आगामी 13-14 सितम्बर को राजीव गांधी सामान्य ज्ञान ऑनलाइन प्रतियोगिता शुरू करने जा रही है. इस प्रतियोगिता परीक्षा में 16 से 22 साल तक के छात्र-छात्राएं हिस्सा ले सकेंगे.
दतिया के भांडेर विधानसभा पहुंचेंगे सीएम शिवराज
दतिया के भांडेर विधानसभा क्षेत्र में मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इसको लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं.
इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया की होगी भिड़ंत
इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 वनडे की सीरीज का दूसरा मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया ने पहला वनडे 19 रन से जीता था.