- पीटरहॉफ शिमला में आज होगी हिमाचल मंत्रिमंडल की बैठक
मंगलवार सुबह 10 बजे होने वाली हिमाचल मंत्रिमंडल की बैठक में वित्त और स्वास्थ्य विभाग से संबंधित प्रस्तुतियां दी जा सकती है. प्रदेश की आर्थिकि को पटरी पर लाने से संबंधित चर्चा हो सकती है. कुछ मंत्री वीडियो कांफ्रेंसिंग से जुड़ सकते हैं.
- आज मनाई जाएगी कृष्ण जन्माष्टमी
कृष्णजन्माष्टमी का पर्व मंगलवार को देश भर में मनाया जाएगा. इस बार 11 अगस्त और 12 अगस्त को जन्माष्टमी मनाई जाएगी. कोरोना काल में इस बार कृष्णजन्माष्टमी सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मनाई जाएगी.
- हिमाचल में कोरोना से 15वीं मौत
आईजीएमसी अस्पताल शिमला में कोरोना संक्रमित 43 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई. पिछले चार दिनों से आईजीएमसी में दाखिल था.
- मंगलवार को हिमाचल के 8 जिलों में जारी ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को जिला कांगड़ा, बिलासपुर, ऊना, शिमला और सोलन के कई हिस्सों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो सकती है. इस दौरान नदी-नाले उफान पर रहेंगे और लैंडस्लाइड होने की भी संभावना है.
- मास्क और सेनिटाइजर पर जीएसटी लगाने पर सुनवाई कर सकता है दिल्ली हाईकोर्ट
मास्क और सेनिटाइजर को केंद्र सरकार की ओर से आवश्यक वस्तुओं की सूची से हटा कर उन पर 18 फीसदी जीएसटी लगाने के फैसले को चुनौती देनेवाली याचिका पर हाईकोर्ट सुनवाई कर सकता है.
- केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय कोविड की वर्तमान स्थिति पर करेगा प्रेस कॉन्फ्रेंस
मंगलवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से देश में कोरोना की स्थिति को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की जाएगी. देश में कुल संक्रमितों की संख्या 22 लाख के पार पहुंच गई है. वहीं मरने वालों का आंकड़ा 44386 पहुंच गया है.
- J&K में 4 जी नेटवर्क पर प्रतिबंध के खिलाफ दायर याचिका पर SC में सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट जम्मू-कश्मीर में 4जी इंटरनेट पर प्रतिबंध के खिलाफ दायर याचिका पर मंगलवार को सुनवाई करेगा. जम्मू-कश्मीर में हाल ही में 2 जी इंटरनेट सेवाएं चालू हैं. लेकिन पिछले 1 साल से हाई स्पीड इंटरनेट सेवाएं ठप पड़ी हैं.
- उत्तरी दिल्ली नगर निगम में आज मॉनसून पर विशेष सत्र
उत्तरी दिल्ली नगर निगम में आज मॉनसून पर विशेष सत्र का आयोजन होगा. सत्र में विभिन्न मुद्दों को लेकर सत्ता पक्ष व विपक्ष में हंगामे के आसार है.
- आज बसपा विधायकों के कांग्रेस में विलय के मामले में SC और HC में सुनवाई
बसपा विधायकों के कांग्रेस में विलय के मामले में मदन दिलावर की एसएलपी पर आज सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा. वहीं, हाईकोर्ट में भी एकलपीठ इसी मामले में सुनवाई कर कोई फैसला आज दे सकता है. दोनों ही याचिकाओं में 2018 में बसपा के टिकट पर जीतकर आए 6 विधायकों के कांग्रेस में विलय को चुनौती दी गई है.
- सचिन पायलट के साथ सभी बागी विधायक आज पहुंच सकते हैं जयपुर
सोमवार को सचिन पायलट और कांग्रेस की बीच पैचअप के बाद अब कांग्रेस के सभी बागी विधायक मंगलवार को जयपुर पहुंच सकते हैं. मंगलवार को कांग्रेस 14 अगस्त से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र को लेकर रणनीति बना सकती है.