सीएम जयराम का गुजरात दौरा: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर ताबड़तोड़ चुनाव प्रचार किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में अब हिमाचल के सीएम भी गुजरात में चुनावी रैली करने की तैयारी में हैं. सीएम आज गुजरात में तीन बड़ी चुनावी सभा करेंगे. पढ़ें.( Gujarat Assembly Elections 2022)
गुजरात में बीजेपी के दिग्गज नेताओं की जनसभाएंः केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह आज गुजरात के खंभात, थराड, डीसा और साबरमती विधानसभा में जनसभाएं करेंगे. जबकि, बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शेहरा, चाणस्मा, सिद्धपुर और निकोल में जनसभा को संबोधित करेंगे.
पीएम मोदी 71 हजार युवाओं को सौंपेंगे नियुक्ति पत्रः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए करीब 71,000 युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे. यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 10 लाख रोजगार देने की घोषणा का दूसरा चरण होगा. इस चरण में देशभर में 71 हजार युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किए जा रहें हैं. इस दौरान देशभर के 45 स्थानों पर रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा.
कश्मीरी पंडितों के नरसंहार से जुड़े क्यूरेटिव पिटीशन पर सुनवाईः कश्मीरी पंडितों के नरसंहार की SIT जांच की मांग करने वाली 'रूट्स इन कश्मीर' की क्यूरेटिव याचिका पर सुप्रीम कोर्ट 22 नवंबर यानी आज सुनवाई करेगा. पुनर्विचार याचिका को 2017 में 27 साल की देरी से दाखिल किए जाने के आधार पर खारिज कर दिया गया था. याचिका में कहा गया है कि मानवता के खिलाफ अपराधों के मामले में कार्यवाही करने की कोई समय सीमा नहीं होती.