सीएम सुखविंदर सिंह का दिल्ली दौरा: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू आज दोपहर बाद 3 बजे शिमला से दिल्ली रवाना होंगे. दिल्ली में वह हाईकमान से मिलकर कैबिनेट विस्तार को लेकर चर्चा कर सकते हैं. उम्मीद की जा रही है कि आज और कल दिल्ली में हाईकमान से होने वाली बैठक में मंत्रियों पर सहमति बनाने का प्रयास किया जाएगा.
स्वामी शताब्दी महोत्सव का शुभारंभ करेंगे पीएम: बीएपीएस संस्था की ओर से अहमदाबाद के रिंगरोड ओगणज के समीप करीब 600 एकड़ में बने प्रमुख स्वामी महाराज नगर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रमुख स्वामी शताब्दी महोत्सव का उद्घाटन करेंगे. 15 जनवरी तक चलने वाले इस महोत्सव में 21 देशों के वीआईपी समेत देश-विदेश के 55 से 60 लाख लोगों के आने की संभावना है.
न्यूयॉर्क दौरे पर विदेश मंत्री: विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर न्यूयॉर्क के दो दिन के दौरे पर रहेंगे. डॉ जयशंकर भारत की अध्यक्षता में चल रहे संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के दो उच्च-स्तरीय कार्यक्रमों की अध्यक्षता करेंगे. वो संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में महात्मा गांधी की आवक्ष प्रतिमा का अनावरण भी करेंगे. इस दौरान 'अंतरराष्ट्रीय बाजरा वर्ष 2023' विषय पर भारत की पहल को प्रदर्शित करने वाली एक विशेष फोटो प्रदर्शनी और मोटे अनाज वाला भोज भी आयोजित किया जाएगा.
IND vs BAN Test Series: भारत और बांग्लादेश के बीच आज से दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. ये पहला टेस्ट 14 से 18 दिसंबर के बीच चटगांव में खेला जाएगा. टेस्ट मैच की शुरुआत भारतीय समय के अनुसार सुबह 9:30 बजे से होगी. टीम इंडिया पहले वनडे सीरीज गंवा चुकी है.
FIFA World Cup 2022: कतर में खेले जा रहे फीफा वर्ल्ड कप में आज दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला होगा. फ्रांस और मोरक्को के बीच होने वाला दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 12.30 से शुरू होगा.