शिमलाः कोरोना संक्रमण के बढ़ रहे मामलों के मद्देनजर प्रदेश सरकार के 10 मई तक शिक्षण संस्थानों को बंद रखे जाने के फैसले के बाद हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने अधिसूचना जारी की है. विश्वविद्यालय की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार 10 मई तक शिक्षक अपने घरों से ही छात्रों को ऑनलाइन पढ़ाएंगे. अधिसूचना के अनुसार विभागाध्यक्ष, शोध केंद्रों के निदेशक और अधिष्ठाताओं के लिए सप्ताह में 5 दिन आना अनिवार्य किया गया है.
50 फीसदी गैर शिक्षक स्टाफ आएगा यूनिवर्सिटी
नई अधिसुचना के अनुसार विश्वविद्यालय की शाखाओं में 50 फीसदी गैर शिक्षक स्टाफ ही आएगा. इसके लिए विश्वविद्यालय ने रोस्टर भी जारी कर दिया है. देशभर में कोरोना काल से ही शिक्षा का क्षेत्र बहुत अधिक प्रभावित हुआ है. देश के साथ प्रदेश में जब कोरोना वायरस के मामले कम हुए उस समय शिक्षण संस्थानों को पहले की तरह सुचारू चलने की उम्मीद जगी थी, लेकिन कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने इस उम्मीद पर पानी फेर दिया. फिलहाल हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में ऑनलाइन शिक्षा जारी रहेगी.
प्रदेश सरकार ने इस बारे में पहले यह स्पष्ट कर दिया है कि कोरोना के बढ़ते आंकड़ों के बीच सरकार किसी भी तरह छात्रों की सेहत को लेकर जोखिम नहीं उठा सकती. ऐसे में जब तक कोरोना वायरस नियंत्रित नहीं हो जाता, तब तक कक्षाएं नहीं लगेंगी.
ये भी पढ़ें:- कोरोना संकट के बीच HPU ने बढ़ाया मदद का हाथ, आइसोलेशन केंद्र को ऑक्सीजन सिलेंडर देने का किया ऐलान