शिमलाः नगर निगम शिमला को नए महापौर और उप महापौर मिल गए हैं. शिमला बचत भवन में बुधवार को चुनाव संपन्न हुए. बचत भवन शिमला में शहरी विकास विभाग के निदेशक की मौजूदगी में महापौर सत्या कौंडल और उप महापौर शैलेन्द्र चौहान ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण की.
शपथ ग्रहण समारोह के इस मौके पर शिमला के विधायक व शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज भी नवनियुक्त महापौर और उप महापौर को बधाई देने बचत भवन पहुंचे हुए थे. इस दौरान शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज को समर्थकों ने मालाएं पहना कर कंधे पर उठाया और नाटी पर झूमते हुए दिखाई दिए.
नवनियुक्त मेयर सत्या कौंडल शिक्षा मंत्री की काफी करीबी मानी जाती हैं. उन्हीं के दबाव में पार्टी ने उन्हें मेयर की कुर्सी पर बिठाया है. इस मौके पर सुरेश भारद्वाज ने कहा कि पिछली बार भी शिमला नगर निगम में ढाई के लिए बीजेपी काबिज हुई थी और अब दोबारा से मेयर और डिप्टी मेयर बीजेपी के ही बने हैं. शहर की जनता ने इन्हें बड़ी जिम्मेवारी सौंपी है और शिमला शहर को ढाई साल में स्मार्ट सिटी बना कर दिखाना होगा. साथ ही मेयर, डिप्टी मेयर को सभी 34 पार्षदों को साथ लेकर शहर का विकास करना होगा.
बता दें शिमला नगर निगम में ढाई साल के लिए महापौर और उप महापौर बनाने की व्यवस्था की गई थी. आरक्षित सीट से कुसुम सदरेट को ढाई साल के लिए महापौर बनाया गया और राकेश शर्मा को उप महापौर बनाया गया था. वहीं, अब ढाई साल के लिए सत्या कौंडल ओर शेलेन्द्र चौहान को नगर निगम की कमान सौंपी गई है.