रामपुरः उपमंडल रामपुर के महात्मा गांधी खनेरी अस्पताल में नवजात की मौत का मामला सामने आया है. परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. परिजनों का कहना है कि डॉक्टरों की ओर से सब कुछ सामान्य होने की बात कही गई थी, लेकिन फिर बाद में उन्हें जानकारी मिली की बच्चे की मौत हो गई. परिजनों ने उनके साथ मारपीट किए जाने का भी आरोप लगाया है.
परिजनों ने रामपुर थाने में शिकायत दर्ज करवाकर जांच की मांग की है. परिजनों ने बच्चे के शव को लेने से इनकार करते हुए पोस्टमार्टम के लिए शिमला रेफर करने की मांग उठाई. घंटों तक हंगामा के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए आईजीएमसी भेजने की सहमति बनी.
महिला के पिता ने बताया कि डिलीवरी के लिए उनकी बेटी को सोमवार को भर्ती कराया गया था और बीते रोज तक नॉर्मल डिलीवरी होने की बात की जा रही थी. गुरुवार रात को डिलीवरी के दौरान बच्चे की मौत हो गई. महिला के पति ने बताया कि उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई और धक्का देकर लेबर रूम में ले जाया गया और मोबाइल छीना गया. उनकी मां के साथ भी मारपीट की गई.
खनेरी चिकित्सालय के प्रभारी व मेडिकल सुप्रिटेंडेंट डॉ. नरेंद्र मेहता ने बताया कि बच्चे को बचाने की हर संभव कोशिश की गई लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका. लेबर रूम में दो लोह पहुंचे हुए थे, जबकि लेबर रूम में मर्दों का प्रवेश वर्जित है. वे वीडियो भी बना रहे थे तो इसका स्टाफ ने विरोध किया. परिजनों का आरोप निराधार है.
पढ़ें: मास्क ना पहनने पर BJP नेता का काटा चालान, पर्ची पर लिखा मंडल अध्यक्ष