नई दिल्ली/शिमला: जिला मंडी से भाजपा सांसद रामस्वरूप शर्मा के निधन को लेकर बीजेपी नेताओं में शोक व्याप्त है. ईटीवी भारत ने उनके पड़ोस में रहने वाले कानपुर के अकबरपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद देवेंद्र सिंह से इस घटना को लेकर बातचीत की. उन्होंने इस घटना पर शोक जताते हुए कहा कि रामस्वरूप बेहद सज्जन व्यक्ति थे और ऐसी घटना होगी, इसका किसी को अंदाजा नहीं था.
सांसद रामस्वरूप शर्मा के पड़ोस थे सांसद देवेंद्र सिंह
कानपुर के अकबरपुर संसदीय क्षेत्र से सांसद देवेंद्र सिंह उर्फ भोले सिंह ने बताया कि वह सांसद रामस्वरूप शर्मा के पड़ोस में ही रहते थे. यहां रहने के दौरान अक्सर उनकी मुलाकात होती थी. यहां से संसद के सेशन में भी कई बार वह एक साथ जाते थे. बीते 11 मार्च से वह बाहर गए हुए थे. 15 मार्च को वह लौटे थे और कल घर पर ही आराम कर रहे थे. आज सुबह सैर करने के बाद वह अपने फ्लैट में गए और तैयार होने के बाद निकल गए थे, लेकिन संसद पहुंचने के बाद उन्हें पता चला कि इस तरह की घटना हुई है जिसके बाद वह वापस लौटे.
बेहद सज्जन थे सांसद राम स्वरूप
सांसद देवेंद्र सिंह ने बताया कि राम स्वरूप शर्मा बेहद ही सज्जन व्यक्ति थे. उनसे कई बार यहां मुलाकात होती थी. कभी उन्हें इस प्रकार का आभास नहीं हुआ कि वह ऐसा कदम उठा सकते हैं.
पढ़ें: दूसरी बार मंडी से सांसद बने थे रामस्वरूप शर्मा, ऐसा रहा राजनीतिक सफर
पढ़ें: रामस्वरूप शर्मा ने सांसद बनने के बाद गोद लिया था मनाली गांव