रामपुर: जिला शिमला के नारकंडा में धूप खिलने के बाद बेहद खूबसूरत नजारा देखने को मिल रहा है. बर्फ से ढके देवदार के पेड़ नारकंडा की खूबसूरती को चार चांद लगा रहे हैं. नारकंडा में चार फीट से ज्यादा बर्फबारी होने के कारण सड़क किनारे खड़े छोटे वाहन पूरी तरह से बर्फ में दब गए हैं.
ऐसे में गाड़ियां बर्फ में पूरी तरह से छिपी हुई नजर आ रही है. नारकंडा, रामपुर और आस-पास के क्षेत्रों में ठंडी हवाएं चलने से ठंड बढ़ गई हैं. ऐसे में लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पिछले दिनों हुई बर्फबारी के बाद ज्यादातर क्षेत्रों में अभी भी बिजली आपूर्ति नहीं हो पा रही है.
कई क्षेत्रों में बिजली न होने के कारण गांव रात के समय अंधेरे में डूब रहे है. वहीं, इसके कारण कई सरकारी व गैर सरकारी कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं. बर्फबारी के कारण नेशनल हाईवे पांच पूरी तरह से बंद हो गया है.
ये भी पढ़ें: प्रदेश सरकारे स्नो कटर मशीन खरीदने रा लित्या फैसला, देखा हिमाचल री बड्डी खबरां