ETV Bharat / state

Himachal Politics: हिमाचल प्रदेश को अपना दूसरा घर बताने वाले प्रधानमंत्री ने हिमाचल की आपदा पर एक भी शब्द नहीं बोला: नरेश चौहान - नरेश चौहान ने हिमाचल भाजपा पर बोला हमला

मुख्यमंत्री के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने भाजपा को घेरते हुए सवाल पूछा है. नरेश चौहान ने कहा है कि भाजपा को बताना चाहिए कि केंद्र से आपदा राशि लेने में और लोगों को राहत देने में क्या मदद की. नरेश चौहान ने प्रधानमंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश को अपना दूसरा घर बताने वाले प्रधानमंत्री ने हिमाचल की आपदा पर एक भी शब्द नहीं बोला. पढ़ें पूरी खबर.. (Himachal Politics) (Naresh Chauhan targeted BJP)

Naresh Chauhan targeted Himachal BJP
प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 26, 2023, 9:37 PM IST

Updated : Sep 26, 2023, 10:44 PM IST

मुख्यमंत्री के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान का बयान

शिमला: मुख्यमंत्री के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा है कि वह आपदा के समय भी ओछी राजनीति कर रही हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा को बताना चाहिए कि प्रदेश को इस आपदा से उभारने और लोगों को राहत देने के लिए केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री से क्या प्रयास किया. दरअसल, नरेश चौहान ने भाजपा को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि उन्हें प्रदेश के लोगों की कोई चिंता नही हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा पहले आपदा को लेकर प्रदेश विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने की मांग करती रही और जब सरकार ने विधानसभा सत्र बुलाया तो आपदा को लेकर प्रदेश सरकार के उस संकल्प का समर्थन नही किया.

दरअसल, नरेश चौहान ने कहा कि संकल्प में केंद्र सरकार से इस आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने और विशेष आर्थिक मदद की मांग की गई थी. उन्होंने कहा कि इससे साफ है कि भाजपा को न तो प्रदेश की कोई चिंता है और न ही प्रभावित लोगों राहत देने की. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सहित सभी मंत्री और प्रदेश सरकार के सभी अधिकारी राहत कार्यो में अपना पूरा सहयोग दे रहे हैं. प्रदेश के लोग राहत कोष में भी बढ़-चढ़ कर अंशदान दे रहें हैं. उन्होंने कहा कि इतिहास में यह पहली बार हुआ है कि किसी मुख्यमंत्री ने आपदा की इस घड़ी में अपनी सारी जमा पूंजी राहत कोष में दान की हो,और यह सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कर दिखाया हैं.

प्रधानमंत्री ने हिमाचल की आपदा पर एक भी शब्द नहीं बोला: नरेश चौहान ने कहा कि भाजपा के वरिष्ठ नेता शांता कुमार भी मुख्यमंत्री के राहत कार्यो की प्रसंसा कर रहें है. उन्होंने कहा कि नीति आयोग ने भी प्रदेश में राहत कार्यों के लिये मुख्यमंत्री की प्रशंसा की है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा बैकफुट पर है जिसकी न तो कोई दिशा न ही दशा है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने आपदा से प्रभावित लोगों को राहत देने के लिए राहत मैन्युल में संशोधन कर दिया है और उन्हें पूरी मदद दी जा रही हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद थी कि केंद्र सरकार के मुखिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो हिमाचल प्रदेश को अपना दूसरा घर बताते हैं, प्रदेश की विशेष मदद करते. उन्होंने कहा कि उन्हें दुख है कि प्रधानमंत्री ने इस आपदा पर एक भी शब्द नहीं बोला. नरेश चौहान ने कहा कि अंदरूनी राजनीति के चलते विपक्ष बिखरा हुआ है. सरकार के खिलाफ भाजपा का प्रदर्शन पूरी तरह विफल रहा हैं.

ये भी पढ़ें: आपदा में केंद्र ने की हिमाचल की मदद, प्रदेश सरकार बताए उन्होंने अपने हिस्से से कितने लोगों की मदद की- अनुराग ठाकुर

मुख्यमंत्री के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान का बयान

शिमला: मुख्यमंत्री के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा है कि वह आपदा के समय भी ओछी राजनीति कर रही हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा को बताना चाहिए कि प्रदेश को इस आपदा से उभारने और लोगों को राहत देने के लिए केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री से क्या प्रयास किया. दरअसल, नरेश चौहान ने भाजपा को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि उन्हें प्रदेश के लोगों की कोई चिंता नही हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा पहले आपदा को लेकर प्रदेश विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने की मांग करती रही और जब सरकार ने विधानसभा सत्र बुलाया तो आपदा को लेकर प्रदेश सरकार के उस संकल्प का समर्थन नही किया.

दरअसल, नरेश चौहान ने कहा कि संकल्प में केंद्र सरकार से इस आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने और विशेष आर्थिक मदद की मांग की गई थी. उन्होंने कहा कि इससे साफ है कि भाजपा को न तो प्रदेश की कोई चिंता है और न ही प्रभावित लोगों राहत देने की. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सहित सभी मंत्री और प्रदेश सरकार के सभी अधिकारी राहत कार्यो में अपना पूरा सहयोग दे रहे हैं. प्रदेश के लोग राहत कोष में भी बढ़-चढ़ कर अंशदान दे रहें हैं. उन्होंने कहा कि इतिहास में यह पहली बार हुआ है कि किसी मुख्यमंत्री ने आपदा की इस घड़ी में अपनी सारी जमा पूंजी राहत कोष में दान की हो,और यह सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कर दिखाया हैं.

प्रधानमंत्री ने हिमाचल की आपदा पर एक भी शब्द नहीं बोला: नरेश चौहान ने कहा कि भाजपा के वरिष्ठ नेता शांता कुमार भी मुख्यमंत्री के राहत कार्यो की प्रसंसा कर रहें है. उन्होंने कहा कि नीति आयोग ने भी प्रदेश में राहत कार्यों के लिये मुख्यमंत्री की प्रशंसा की है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा बैकफुट पर है जिसकी न तो कोई दिशा न ही दशा है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने आपदा से प्रभावित लोगों को राहत देने के लिए राहत मैन्युल में संशोधन कर दिया है और उन्हें पूरी मदद दी जा रही हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद थी कि केंद्र सरकार के मुखिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो हिमाचल प्रदेश को अपना दूसरा घर बताते हैं, प्रदेश की विशेष मदद करते. उन्होंने कहा कि उन्हें दुख है कि प्रधानमंत्री ने इस आपदा पर एक भी शब्द नहीं बोला. नरेश चौहान ने कहा कि अंदरूनी राजनीति के चलते विपक्ष बिखरा हुआ है. सरकार के खिलाफ भाजपा का प्रदर्शन पूरी तरह विफल रहा हैं.

ये भी पढ़ें: आपदा में केंद्र ने की हिमाचल की मदद, प्रदेश सरकार बताए उन्होंने अपने हिस्से से कितने लोगों की मदद की- अनुराग ठाकुर

Last Updated : Sep 26, 2023, 10:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.