ETV Bharat / state

बर्फबारी के चलते स्किट हुई डीलक्स बस, चालक की सुझबूझ से 20 यात्री सरक्षित

प्रदेश के ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी के कारण अभी तक भी यातायात के हाल खस्ता चले हुए हैं. कहीं सड़कें बंद हैं, तो कहीं सड़कों पर फिसलन के कारण सड़क हादसे हो रहे हैं. नारकंडा में बर्फबारी के चलते फिसलन से एक डीलक्स बस स्किट हो गई. हादसे के दौरान बस में 20 यात्री सवार थे.

सड़क हादसा
author img

By

Published : Feb 15, 2019, 4:26 PM IST

रामपुर: नारकंडा में भारी बर्फबारी के कारण एनएच 05 पर दिल्ली-रामपुर डीलक्स बस स्किट हो गई. इस दौरान बस में 20 लोग सवार थे.

आरएम रामपुर ने बताया कि बस सुबह शिमला से रामपुर की ओर जा रही थी. नारकंडा में सड़क पर बर्फ जम जाने के कारण सुबह सात बजे के करीब बस स्किट हो गई. चालक की सुझबूझ से सभी यात्रियों को सुरक्षित बचा लिया गया है. किसी को भी चोट नहीं आई है और बस रामपुर में पहुंच चुकी है.

गौरतलब है कि भारी बर्फबारी के कारण प्रदेश के ऊपरी क्षेत्रों में वाहन चलाने मुश्किल हो रही है. ऐसे में कई वाहन दुर्घटनाग्रस्त भी हो रहे हैं.

रामपुर: नारकंडा में भारी बर्फबारी के कारण एनएच 05 पर दिल्ली-रामपुर डीलक्स बस स्किट हो गई. इस दौरान बस में 20 लोग सवार थे.

आरएम रामपुर ने बताया कि बस सुबह शिमला से रामपुर की ओर जा रही थी. नारकंडा में सड़क पर बर्फ जम जाने के कारण सुबह सात बजे के करीब बस स्किट हो गई. चालक की सुझबूझ से सभी यात्रियों को सुरक्षित बचा लिया गया है. किसी को भी चोट नहीं आई है और बस रामपुर में पहुंच चुकी है.

गौरतलब है कि भारी बर्फबारी के कारण प्रदेश के ऊपरी क्षेत्रों में वाहन चलाने मुश्किल हो रही है. ऐसे में कई वाहन दुर्घटनाग्रस्त भी हो रहे हैं.

नारकंडा में हुई दिल्ली रामपुर डीलाक्स बस स्कीट सभी यात्री सुरक्षीत
रामपुर बुशहर, 13 फरवरी मीनाक्षी 
शिमला जिला के नारकंडा में भारी बर्फबारी होने के कारण एनएच 05 पर दिल्ली रामपुर डीलक्स बस स्कीट हो गई थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार बस में स्वार  20 यात्री थे इनमें सभी यात्री सुरक्षी है। आरएम रामपुर ने बताया कि बस सुबह शिमला से रामपुर की और आ रही थी। नारकंडा में सुबह सड़क पर बर्फ जम जाने के कारण सुबह सात बजे के करीब बस स्कीट हो गई थी। जिसमें स्वार 20 लोग थे। चालक की सुजबुझ से सभी यात्रियों को सुरक्षीत बचाया गया है। किसी को भी कोई चोट नहीं आई है और बस रामपुर में पहुंच चुकी है। 
उल्लेखनीय है कि भारी बर्फबारी के कारण बर्फ वाली जगह पर वाहन चलाने मुश्किल हो रहे है । ऐसे में कई वाहन दुर्घअना ग्रस्त भी हो रहे है। 
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.