शिमला: बुधवार को उत्कृष्ट शिक्षण संस्थान राजकीय महाविद्यालय संजौली में राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (National Assessment and Accreditation Council) की टीम दो दिवसीय दौरे पहुंच रही है. 11 और 12 अक्टूबर को नैक (NAAC) टीम महाविद्यालय में उच्चतर शिक्षण संस्थानों की गुणवत्ता का मूल्यांकन के लिए पहुंच रही है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि राजकीय महाविद्यालय संजौली को A ग्रेड मिल सकता है.
बता दें कि नैक पूरे भारत में उच्चतर शिक्षण संस्थानों की गुणवत्ता का मूल्यांकन करता है. यह विशिष्ठ परिषद हर 5 सालों में भारत के सभी उच्चतर शिक्षण संस्थानों के परीक्षण कार्य के लिए जिम्मेदार है. परीक्षण एवं मूल्याकन के बाद शिक्षण संस्थान को A++ से लेकर D तक कुल 8 तरह के ग्रेड में से एक प्रदान किया जाता है. राजकीय महाविद्यालय संजौली में अगस्त में होने वाली नैक विजिट को आपदा की वजह से स्थगित किया गया था.
सेंटर ऑफ एक्सीलेंस संजौली कॉलेज में कल बुधवार को नैक की टीम पहुंचेगी. 11-12 अक्टूबर को टीम कॉलेज कैंपस समेत लाइब्रेरी, हॉस्टल, क्लासरूम और कैंटीन में दी जाने वाली सुविधाओं का निरीक्षण करेगी. निरीक्षण के बाद नैक की 5 सदस्ययी टीम यूजीसी को कॉलेज की स्टेट्स रिपोर्ट सौंपेगी. जिसके बाद अगर कॉलेज यूजीसी के मापदंडों पर खरा उतरता है तो, सरकार द्वारा कॉलेज के विकास के लिए अलग से ग्रांट मिलेगा. जिससे स्टूडेंट्स को पढ़ाई और स्पोर्ट्स में कई तरह की सुविधाएं मिलेगी.
मौजूदा समय में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस संजौली कॉलेज का B+ ग्रेड है. इस कॉलेज में 3100 स्टूडेंट्स की संख्या है. इस कॉलेज में छात्रों को मार्क्स पर्सेंटेज के हिसाब से एडमिशन मिलता है. इस कॉलेज हिमाचल के छात्रों के अलावा बाहरी राज्यों से भी स्टूडेंट यहां पढ़ने आते हैं. ऐसे में नैक के निरीक्षण के बाद अगर कॉलेज के ग्रेड में सुधार होगा तो स्टूडेंट्स को कई आधुनिक फैसिलिटी मिलेगी.
सेंटर ऑफ एक्सीलेंस संजौली कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ भारती ने कहा नैक का पहले दौरा अगस्त महीने में होना था, लेकिन राज्य में आपदा की स्थिति की वजह से दौरे को स्थगित कर दिया गया था. नैक की टीम 11 और 12 अक्टूबर को संडौली कॉलेज का दौरे करेगी. इस दौरान नैक टीम शिक्षकों और छात्रों से बातचीत करेगी. साथ ही पेरेंट्स से भी फीडबैक लिया जाएगा. जिसके आधार पर कॉलेज को ग्रेड दिया जाएगा.