मसूरी(उत्तराखंड): हिमाचल प्रदेश में रहने वाली नेपाली मूल की नाबालिग किसी युवक संग फरार हो गई. घटना के बाद लड़की के परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. मामले में हिमाचल प्रदेश पुलिस की सूचना पर मसूरी पुलिस ने दोनों को मसूरी झील के पास पकड़ लिया.
हिमाचल प्रदेश में रहने वाली नेपाली मूल की नाबालिग किसी युवक के साथ भागकर मसूरी आ गई थी. हिमाचल पुलिस की सूचना पर स्थानीय पुलिस ने दोनों को मसूरी झील के पास से पकड़ा है.
युवक का नाम रमेश निवासी दत्ता नगर थाना रामपुर जिला शिमला है. वहीं, लड़की भी रामपुर जिला शिमला हिमाचल प्रदेश की रहने वाली है. दोनों मूल रूप से नेपाल के निवासी हैं. दोनों को आवश्यक कार्रवाई के बाद हिमाचल पुलिस के सुपुर्द किया गया है.
ये भी पढ़ें: साइबर ठगी का नया पैंतरा! वीडियो कॉल पर लोग हो रहे शिकार
ये भी पढ़े: वीडियो कॉलिंग पर रहें सावधान, नहीं तो हो सकते हैं ठगी के शिकार