शिमला: ऐतिहासिक रिज मैदान पर घूमने के साथ ही संगीत की धुनों का आनंद भी उठाने को मिलेगा. स्मार्ट सिटी के तहत रिज मैदान पर महात्मा गांधी की प्रतिमा के साथ ही म्यूजिकल फाउंटेन का कार्य जोरों पर है और नए साल पर म्यूजिकल फाउंटेन शुरू हो जाएगा. यह 24 घंटे तक चलते रहेंगे. यही नहीं इंद्रधनुष के रंगों जैसी लाइटें भी यहां पर लगेंगी जो रिज की सुंदरता को चार चांद लगाएंगे.
65 लाख से बनेगा म्यूजिकल फाउंटेन
पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए इस म्यूजिकल फाउंटेन का 65 लाख से निर्माण किया जा रहा है. इस म्यूजिकल फाउंटेन में हिमाचली धुनों को भी इसमें शामिल कर आधे घण्टे की पहाड़ी थीम भी रखी जाएगी.
नए साल पर शुरू होगा म्यूजिकल फाउंटेन
जल निगम इस म्यूजिकल फाउंटेन बनाने का कार्य कर रहा है. जल निगम के एसडीओ मेहबूब शेख ने कहा कि स्मार्ट सिटी के तहत म्यूजिकल फाउण्टेन का कार्य किया जा रहा है और क्रिसमस या नए साल तक इसे पूरा किया जाएगा. फाउंटेन के अलावा मरीना के पास भी प्राकृतिक नाले का सौंदर्यीकरण किया जाएगा और उसे आकर्षित बनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी के तहत यह कार्य जल निगम को सौंपा गया है और नए साल पर रिज मैदान पर म्यूजिकल फाउंटेन शुरू कर दिया जाएगा.
पद्मदेव कॉम्प्लेक्स का सौन्द्रीयकरण का कार्य शुरू
बता दें कि राजधानी में स्मार्ट सिटी के तहत रिज मैदान का सौन्द्रीयकरण का कार्य किया जा रहा है. टका बेंच को जहा कार्य पूरा हो चुका है. वहीं, रिज पर म्यूजिकल फाउंटेन लगाने के साथ ही पद्मदेव कॉम्प्लेक्स का सौंदर्यीकरण का कार्य भी शुरू किया गया है.
पढें: कुल्लू: ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क में नीली भेड़ की मौजूदगी के साक्ष्य मिले
पढें: राणा का सरकार पर तंज, धर्मशाला में जल्द विधानसभा सत्र आयोजित करने की मांग