शिमलाः राजधानी में आवारा कुत्तों के आतंक से नगर निगम छुटकारा तो नहीं दिला पा रहा है, लेकिन अब नगर निगम ने पालतू कुत्तों का पंजीकरण अनिवार्य कर दिया है. यही नहीं, यह पंजीकरण अब पहले से मंहगा पड़ेगा. लोगों को 50 की जगह अब 500 रुपये शुल्क चुकाना होगा.
नगर निगम बाकायदा रिज मैदान पर जागरुकता कैम्प लगाने जा रहा है. जंहा लोग अपने पालतू कुत्तों का पंजीकरण करवाना होगा. जिसके बाद निगम एक टोकन जारी करेगा और कुत्ते की पहचान हो सकेगी. भविष्य में इस टोकन में चिप लगाने की भी योजना भी है ताकि कुत्ते के मालिक की पूरी जानकारी तुरंत मिल सके.
बता दें कि शहर में आवारा कुत्तों के आतंक से लोग परेशान है. हर रोज कुत्तों के काटने के मामले अस्पताल में आ रहे हैं, लेकिन नगर निगम इन कुत्तों के आतंक से छुटकारा दिलाने में हाथ खड़े कर दिए है.
नगर निगम की महापौर कुसुम सदरेट ने कहा कि शहर में झुंडों में आवारा कुत्ते घूमते है और लोग भी परेशान हैं, लेकिन नियमों के चलते इन कुत्तों का कुछ नहीं किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि शहर में पालतू कुत्तों का पंजीकरण करना अनिवार्य कर दिया है.
शहर में लोगों द्वारा पाले जा रहे कुत्ते गंदगी फैला रहे हैं, जिसको देखते हुए ये फैसला लिया गया है. इसके लिए रिज मैदान पद्म देव कॉम्प्लेक्स पर जल्द ही कैंप लगाया जाएगा और कुत्तों में एक चिप लगाई जाएगी जिससे आसानी से मालिक की जानकारी मिल सके.