शिमला: शिमला नगर निगम ने सार्वजनिक स्थानों, नालों और जंगलों में कूड़ा फेंकने वाले लोगों को सबक सिखाने के लिए एक अनोखा रास्ता अपनाया है. नगर निगम ऐसे लोगों का वीडियो वायरल कर जुर्माना वसूल रही है. ऐसे लोगों का वीडियो रिज मैदान पर लगी स्क्रीन पर दिखाया जा रहा है. बता दें कि नगर निगम शिमला 'नेम फॉर शेम' के तहत इन वीडियो को दिखा रहा है.
बता दें कि नगर निगम शिमला शहर में कूड़ा इकट्ठा करने के लिए डोर टू डोर गारबेज कलेक्शन कर रही है. बावजूद इसके लोग कूड़ा कर्मी को न देकर खुले में फेंक रहे हैं. ऐसे लोगों को सबक सीखाने के लिए नगर निगम ने यह तरकीब निकाली है, जिसमें वीडियो वायरल करने के साथ ही जुर्माना भी वसूला जाएगा.
नगर निगम ने ऐसे कई स्थान चिन्हित किए हैं, जहां कूड़ा फेंका जाता है. ऐसी कई जगहों पर सीसीटीवी कैमरा लगा दिए गए हैं. इन क्षेत्रों में लोग रात को कूड़ा फेंकते हैं. उनके वीडियो अब नगर निगम ने सार्वजनिक करना शुरू कर दिया है.