शिमला: प्रदेश सरकार ने हिमाचल के सभी प्रवेश द्वार खोल दिए हैं. अब हिमाचल में आने के लिए पंजीकरण की जरूरत नहीं होगी. हिमाचल को सभी लोगों के लिए खोलने को लेकर नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने सरकार पर निशाना साधा है.
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि देश की सरकार के साथ हिमाचल सरकार कारोना से निपटने के लिए नाकाम साबित हुई है. उन्होंने कहा सरकार कन्फ्यूज है. प्रदेश में कारोना के मामले 10 हजार को पार कर गए हैं. वहीं, मौत का आंकड़ा 100 पहुंचने वाला है.
हर रोज प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़ रहे है. और सरकार ने बॉर्डर खोल दिए हैं. उन्होंने कहा सरकार के इस फैसले से जनता राम भरोसे है. ऐसे में हिमाचल की जनता को खुद ही अपना ख्याल रखना पड़ेगा.
बता दें कि मंगलवार को सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक हुई. बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए. बैठक में जयराम कैबिनेट ने फैसला लिया कि अब प्रदेश के द्वार सबके लिए खुल गए हैं. प्रदेश में आने के लिए अब किसी को पंजीकरण नहीं काराना होगा. सभी नेशनल हाईवे खुल चुके हैं. कैबिनेट ने फैसला लिया कि इंटरस्टेट बसें फिलहाल नहीं चलेंगी. अब निजी वाहनों से हिमाचल आने की छूट है. इसके साथ ही केंद्र सरकार के नियम लागू होंगे.