शिमलाः भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी(MS DHONI) इन दिनों हिमाचल की वादियों का आनंद ले रहे हैं. तीन दिन तक शिमला शहर में रुकने के बाद धोनी जुब्बल की रतनाड़ी पंचायत पहुंचे. रतनाड़ी में धोनी मीना बाग होमस्टे में रुकेंगे. धोनी अपने परिवार के साथ यहां पहाड़ों की गोद में बसे होमस्टे में समय बिताएंगे.
दिलचस्प बात है कि धोनी शिमला के बड़े फाइव स्टार होटल में न रुक कर होमस्टे में समय बिता रहे हैं. इससे पहले शिमला शहर में धोनी मैहली और फिर कनलोग के होमस्टे में रुके. अब धोनी शहर छोड़कर गांव की ओर गए हैं. धोनी के जुब्बल-कोटखाई पहुंचने पर उनके प्रशंसक उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब दिखे.
पहाड़ी व्यंजनों का स्वाद ले सकते हैं धोनी
मशहूर क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी हिमाचल प्रदेश के मशहूर व्यंजनों का स्वाद भी चख सकते हैं. धोनी अपने परिवार के साथ ऊपरी हिमाचल में मशहूर सिड्डू समेत अन्य व्यंजनों का मजा भी जरूर लेंगे.
परिवार के साथ पहुंचे हैं शिमला
मैदानी इलाकों में पड़ रही चिलचिलाती गर्मी से बचने के लिए धोनी अपने परिवार और दोस्तों के साथ शिमला की वादियों का दीदार करने पहुंचे हैं. आने वाले कुछ और दिनों तक धोनी शिमला में ही रुकेंगे.
ये भी पढ़ें: माही को शिमला में बने बैट देने वाले प्रशंसक ने कहा: ये लाइफ टाइम मोमेंट, इसे कभी नहीं भूलूंगा