ETV Bharat / state

टोकन टैक्स/रजिस्ट्रेशन फीस में हुई कटौती का सांसद सुरेश कश्यप ने किया स्वागत - शिमला लेटेस्ट न्यूज

सांसद सुरेश कश्यप ने प्रदेश सरकार द्वारा टोकन टैक्स/रजिस्ट्रेशन फीस में कटौती करने के निर्णय का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में परिवहन विभाग द्वारा पहले टैक्स लेने के लिए जो स्लैब बनाए थे, उन्हें अब साधारण कर दिया है.

MP Suresh Kashyap welcomed decision to cut token tax / registration fees
फोटो.
author img

By

Published : Nov 11, 2020, 7:39 PM IST

शिमला: भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप ने प्रदेश सरकार द्वारा टोकन टैक्स/रजिस्ट्रेशन फीस में कटौती करने के निर्णय का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में परिवहन विभाग द्वारा पहले टैक्स लेने के लिए जो स्लैब बनाए थे, उन्हें अब साधारण कर दिया है.

सुरेश कश्यप ने कहा कि त्योहारी सीजन में वाहनों की रजिस्ट्रेशन फीस कम करके प्रदेश भाजपा सरकार ने लोगों को बहुत बड़ी राहत दी है क्योंकि अधिकतर लोग त्योहारों के दौरान ही वाहन आदि खरीदते हैं. भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि स्कूटर से लेकर छोटे चार पहिया वाहन से 10 प्रतिशत तक रजिस्ट्रेशन शुल्क लिया जाता था जिसे अब कम करके 6 से 7 प्रतिशत किया गया है.

इसी प्रकार एक लाख रुपये से अधिक मूल्य पर 7 प्रतिशत रजिस्ट्रेशन शुल्क होगा. पहले यह 9 से 10 प्रतिशत था. साथ ही 15 लाख तक के निजी मोटर वाहन और निर्माण उपकरण वाहनों पर 6 प्रतिशत का टोकन टैक्स लगेगा और इससे अधिक मूल्य के वाहनों पर 7 प्रतिशत टोकन टैक्स होगा. भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश की जयराम सरकार प्रदेशवासियों के हितों को ध्यान में रखकर कार्य कर रही है और प्रदेश को विकास की राह में निरंतर आगे ले जा रही है.

शिमला: भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप ने प्रदेश सरकार द्वारा टोकन टैक्स/रजिस्ट्रेशन फीस में कटौती करने के निर्णय का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में परिवहन विभाग द्वारा पहले टैक्स लेने के लिए जो स्लैब बनाए थे, उन्हें अब साधारण कर दिया है.

सुरेश कश्यप ने कहा कि त्योहारी सीजन में वाहनों की रजिस्ट्रेशन फीस कम करके प्रदेश भाजपा सरकार ने लोगों को बहुत बड़ी राहत दी है क्योंकि अधिकतर लोग त्योहारों के दौरान ही वाहन आदि खरीदते हैं. भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि स्कूटर से लेकर छोटे चार पहिया वाहन से 10 प्रतिशत तक रजिस्ट्रेशन शुल्क लिया जाता था जिसे अब कम करके 6 से 7 प्रतिशत किया गया है.

इसी प्रकार एक लाख रुपये से अधिक मूल्य पर 7 प्रतिशत रजिस्ट्रेशन शुल्क होगा. पहले यह 9 से 10 प्रतिशत था. साथ ही 15 लाख तक के निजी मोटर वाहन और निर्माण उपकरण वाहनों पर 6 प्रतिशत का टोकन टैक्स लगेगा और इससे अधिक मूल्य के वाहनों पर 7 प्रतिशत टोकन टैक्स होगा. भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश की जयराम सरकार प्रदेशवासियों के हितों को ध्यान में रखकर कार्य कर रही है और प्रदेश को विकास की राह में निरंतर आगे ले जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.