शिमला: भाजपा सांसद सुरेश कश्यप ने मंडी सांसद प्रतिभा सिंह पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा मंडी सांसद का पत्र उन्हें नहीं मिला है. हम उनको बताना चाहेंगे कि पत्र लिखने से कुछ नहीं होगा. वह मंडी की सांसद और कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्षा भी है. उनका खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलना चाहिए. मंडी की जनता उन्हें ढूंढ रही है. न जाने प्रतिभा सिंह कहां गायब है?
उन्होंने कहा प्रतिभा सिंह मंडी संसदीय क्षेत्र की सांसद है और उनकी ही कांग्रेस सरकार में सरदार पटेल यूनिवर्सिटी से 80 से ज्यादा कॉलेज छीन लिए गए हैं. अफसोस की बात तो यह है कि प्रतिभा सिंह के होते ऐसा कठोर कदम इस सरकार ने उठाया. इस कृत्य से साफ है कि कांग्रेस पार्टी मंडी संसदीय क्षेत्र के साथ अन्याय कर रही है. मंडी संसदीय क्षेत्र की जनता इससे परेशान है. यहां तक कि आप मंडी संसदीय क्षेत्र की जनता से बात करे तो वह खुद कहेंगे कि यहां की सांसद क्षेत्र से गायब है, जनता उनको ढूंढ रही है. आप केवल पत्र लिख रही हैं जो अभी तक हमें मिली भी नहीं है.
कश्यप ने कहा मैं प्रतिभा सिंह को याद दिलवाना चाहता हूं कि हिमाचल में इस बार जब प्राकृतिक आपदा कुल्लू-मनाली और मंडी में आई थी, तो उसी समय पीएम नरेंद्र मोदी ने हिमाचल को 180 करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता राशि जारी की थी. उसके एक सप्ताह की भीतर 183 करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता राशि की दूसरी किश्त जारी की थी. उसके बाद पीएम मोदी ने 2643.01 करोड़ रुपए प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत स्वीकृत किए हैं. उसके बाद पीएम मोदी ने शिमला में आई प्राकृतिक आपदा के समय 200 करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता राशि जारी की है, लेकिन शायद सांसद प्रतिभा सिंह अपनी रजवाड़ी शाही के चलते आम जनता के दुख दर्द से दूर है. वह पीएम मोदी द्वारा करीब 3000 करोड़ से ज्यादा दी गई आर्थिक सहायता राशि से भी अनभिज्ञ है.
बीजेपी सांसद सुरेश कश्यप ने कहा आपदा की इस घड़ी में केंद्र सरकार ने किसी भी प्रकार की कमी नहीं रखी है. एक ओर केंद्र सरकार ने हिमाचल प्रदेश को आपदा में 1200 करोड़ से अधिक की राशि उपलब्ध कराई है. आपदा प्रभावित लोगों को 6000 से ज्यादा घर उपलब्ध करवाए गए हैं. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत 2643 करोड़ की राशि स्वीकृत की है. शायद कांग्रेस नेताओं को यह दिखता नहीं है.
उन्होंने कहा अब तो कांग्रेस सरकार को काम करना है. केंद्र केवल तो सहायता प्रदान कर सकती है. उन्होंने कहा बीजेपी जनता की मदद करने के लिए हमेशा तत्पर है. सुरेश कश्यप ने कहा वे एमपी फंड से जनता को सहायता प्रदान कर रहे है. उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र में 15 टन का राशन वितरण किया है. वहीं, उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन जनता को राहत प्रदान करने में पूरी तरह फेल है. जिन मकानों में दरारें आई है, उनको पटवारी द्वारा कहा जा रहा है कि पहले मकान गिरेंगे तो उनको राहत राशि प्रदान की जाएगी. जिन लोगों को तिरपाल और प्लास्टिक शीट दी गई है, उनको बोला गया है कि आपदा के बाद इसे वापस करना होगा.
ये भी पढ़ें: कल मंगलवार को आपदा का जायदा लेने हिमाचल आएंगी Priyanka Gandhi Vadra, सीएम सुक्खू भी साथ रहेंगे