शिमला/नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा की मां प्रभा रानी शर्मा का शुक्रवार देर रात दिल्ली में निधन हो गया. वह 89 वर्ष की थीं.
शनिवार को लोधी श्मशान में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. वह उम्र से संबंधित बीमारियों से पीड़ित थीं. जिसकी जानकारी स्वंय मंत्री आनंद शर्मा ने ट्वीट कर दी है. वहीं, हिमाचल कांग्रेस के अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने दुख जताया है और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है. बता दें कि आनंद शर्मा हिमाचल प्रदेश के शिमला के रहने वाले हैं और अभी दिल्ली में रह रहे हैं.